Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB Paramedical Recruitment 2019: भारतीय रेलवे, आरआरबी में 1937 पैरामेडिकल पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी दिन, जानें आवेदन प्रक्रिया

RRB Paramedical Recruitment 2019: भारतीय रेलवे, आरआरबी में 1937 पैरामेडिकल पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी दिन, जानें आवेदन प्रक्रिया

RRB Paramedical Recruitment 2019: भारतीय रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड पैरामेडिकल 2019 की भर्ती का आज आखिरी दिन है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करने होंगे. आरआरबी की अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर आवेदन किए जा सकते हैं.

Advertisement
RRB Paramedical Recruitment 2019
  • April 2, 2019 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे में पैरामेडिकल पदों पर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है उन्हें आज यानि 2 अप्रैल 2019 रात 11.59 बजे से पहले आवेदन करना होगा. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. हालांकि फीस भुगतान की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है.

आरआरबी ने 1937 पैरामेडिकल पदों पर वैकेंसी निकाली है. इनमें डाइटिशियन, स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजिनिस्ट, ओपटोमेटरिस्ट, डाइलसिस टेक्निशियन, हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड 3, लैब सुप्रीटेन्डेंट्स, फिजियो थेरेपिस्ट शामिल हैं. मार्च में आरआरबी ने आधिकारिक अधिसूचना जारी करके इन भर्तियों के बारे में जानकारी दी थी और आवेदन मांगे थे. 4 मार्च से इसके आवेदन शुरू हुए थे जो 2 अप्रैल को बंद हो रहे हैं. इसकी परीक्षा जून 2019 के पहले हफ्ते में हो सकती है.

कैसे करें आवेदन:
– आरआरबी की नीचे दी गई किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

– नय यूजर्स नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और पूराने यूजर्स कैंडिडेट लॉग इन पर क्लिक करें.
– अपनी इच्छा अनुसार आरआरबी क्षेत्र चुनें.
– पूछी गई जानकारी भरें.
– अपनी फोटो और साइन की फोटो अपलोड करें.
– सब्मिट पर क्लिक करें.
– आवेदन फीस का भुगतान करें.
– अपनी फीस भुगतान का ई-चालान प्रिंट कर लें.
– आवेदन फॉर्म का प्रिंट लें.

उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन फीस है जिसमें से परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के अकाउंट में 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे. आरक्षित उम्मीदवारों के लिए फीस 250 रुपये है. भर्ती के लिए सीबीटी यानि कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. ये 90 मिनट की होगी जिसमें उम्मीदवारों से 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. मेरिट के आधार पर उन उम्मीदवारों को चुना जाएगा जिन्हे आगे दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

इसके अलावा उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस का भी प्रमाण देना होगा. ज्यादातर पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. 3 पोस्ट के लिए उम्मीदवारों के पास विज्ञान की डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य रखा गया है. उम्मीदवारों की भर्ती सीबीटी, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर ही की जाएगी.

7th Pay Commission: खुशखबरी! इस महीने सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा डबल फायदा

NTA ICAR AIEEA 2019: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएआर के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और परीक्षा पैटर्न

Tags

Advertisement