नई दिल्ली : राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने अब स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अब वो सभी उम्मीदवार जिन्होंने वैकेंसी के लिए आवेदन किए हैं RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एक्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. 6000 रिक्त पदों पर भर्तियां मालूम हो RPSC की इस वैकेंसी […]
नई दिल्ली : राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने अब स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अब वो सभी उम्मीदवार जिन्होंने वैकेंसी के लिए आवेदन किए हैं RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एक्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
मालूम हो RPSC की इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 6000 रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी हैं. जहां इन सभी पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने में होगा. सभी उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है वह rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध परीक्षा की डिटेल्स देखें. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके अनुसार, 05 मई 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों के पास 04 जून 2022 तक का समय है. उम्मीदवार विषयों के अनुसार इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीख नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के संबंध में जारी गाइडलाइंस का पालन करने और परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाने की भी सलाह दी जाती है. इसके साथ ही केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ मूल आधार कार्ड लेकर भी जाना चाहिए. आधिकारिक वेबसाइट पर सभी अभ्यर्थी इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
rpsc.rajasthan.gov.in के होम पेज पर News and Events पर क्लिक करें.
Exam District Information and Admit Card for School Lecturer के लिंक पर जाएं.
अब आपके सामने PDF फ़ैल खुल जाएगी.
अब आप इस पीडीएफ में अपनी एग्जाम डिटेल्स देख सकते हैं.
बता दें, परीक्षा का आयोजन 6000 रिक्त पदों को भरने के लिए होगा. परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपना नोटिफिकेशन चेक कर लें. 11 अक्टूबर 2022 से इन पदों के लिए परीक्षा शुरू हो जाएगी. 21 अक्टूबर 2022 तक परीक्षा का आयोजन होगा. विभिन्न पालियों में यह परीक्षा होंगी.