RPSC RAS Mains Result 2019: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) आरएएस (RAS) मेंस रिजल्ट फिर से पोस्टपोन हो गया है. आरपीएससी के सेक्रेटरी रेनू जयपाल की मानें तो मेंस रिजल्ट 5 फरवरी के बाद जारी किया जाएगा, क्योंकि राजस्थान हाईकोर्ट में ओबीसी कट-ऑफ को लेकर सुनवाई 4 फरवरी 2020 को होगी.
नई दिल्ली. RPSC RAS Mains Result 2019: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) आरएएस (RAS) मेंस रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 5 फरवरी के बाद जारी करेगा. क्योंकि आरएएस मेंस रिजल्ट को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में 4 फरवरी को सुनवाई है. इसलिए 4 फरवरी को निर्णय आएगा उसके बाद आयोग द्वारा रिजल्ट जारी किया जाएगा. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की तरफ से आयोजित की गई आरएएस की परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाये.
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज परीक्षा का रिजल्ट पिछले कई दिनों से 18,000 अभ्यर्थी मेंस एग्जाम का रिजल्ट इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उनका इंतजार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट में ओबीसी प्रीलिम्स कट-ऑफ का मामला चल रहा है, जिसके तहत हाईकोर्ट मेंस रिजल्ट रोकने का आदेश दिया है. राजस्थान हाईकोर्ट का कहना है कि जब तक मामले में कोई फैसला नहीं आता है, तब तक मेंस रिजल्ट नहीं जारी किया जाएगा.
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की तरफ से मेंस एग्जाम राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 25 और 26 दिसंबर को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में 22 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वही प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 23 अक्टूबर को जारी किया गया था.
राजस्थान आरपीएससी आरएएस मेंस रिजल्ट ऐसे करें चेक : RPSC RAS Mains Result 2019 How to Check
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC), अजमेर के सेक्रेटरी रेनू जयपाल की मानें तो मेंस रिजल्ट को हाईकोर्ट की सुनवाई के चलते पेंडिंग में रखा गया है. 4 फरवरी 2020 को सुनवाई के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.
NIOS DEIEd Admit Card 2019: एनआईओएस डीएलएड एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड www.nios.ac.in
SSC JE Result 2018 Declared: एसएससी जूनियर इंजीनियर जेई पेपर-1 रिजल्ट जारी, sss.nic.in पर करें चेक