RPSC RAS 2023 की फाइनल परीक्षा की डेट घोषित, जानें नई तारीख

नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की तरफ से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा की संशोधित तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इसके अनुसार, RPSC RAS 2023 मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को होगा। जहां पहले ये परीक्षा, 27 और 28 जनवरी 2024 को होने वाली थी, वहीं […]

Advertisement
RPSC RAS 2023 की फाइनल परीक्षा की डेट घोषित, जानें नई तारीख

Sachin Kumar

  • January 24, 2024 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की तरफ से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा की संशोधित तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इसके अनुसार, RPSC RAS 2023 मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को होगा। जहां पहले ये परीक्षा, 27 और 28 जनवरी 2024 को होने वाली थी, वहीं अब इसमें संशोधन करते हुए नई परीक्षा डेट की घोषणा की गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक साइट पर जारी किए गए परीक्षा शेड्यूल को भी चेक कर सकते हैं।

जारी की गई सूचना

बता दें कि RPSC RAS 2023 परीक्षा के जरिए कुल 905 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें राज्य सेवाओं के लिए 424 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद शामिल हैं। आरपीएससी की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक, आयोग की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मुख्य परीक्षा की तारीखों में संशोधन कर के 20 और 21 जुलाई कर दिया गया है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

अभ्यर्थी ऐसे चेक करें नया शेड्यूल

  • इसके लिए सबसे पहले अभ्यर्थी, आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिए गए News and Events सेक्शन में जाएं।
  • अब यहां RAS Mains 2023 परीक्षा शेड्यूल पर क्लिक करें।
  • अब आपकी एग्जाम डेट आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी।

जानें कब तक जारी हो जाएगा एडमिट कार्ड?

बता दें कि अभी मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। इसके लिए आयोग की तरफ से निर्धारित समय पर हाॅल टिकट जारी किया जाएगा। ऐसे में मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी, RPSC की आधिकारिक साइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी को डाक या अन्य माध्यमों के द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- टूरिज्म के फील्ड में बनाना चाहते हैं करियर, ऐसे करें शुरूआत

दरअसल, आरपीएससी आरएएस की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर 2023 में घोषित किया गया था। वहीं RAS प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 1 अक्टूबर 2023 को किया गया था। जिसमें करीब 50 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद 2 अक्टूबर को प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई थी। इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 4 अक्टूबर 2023 तक का समय दिया गया था। जिसके बाद, 20 अक्टूबर को आयोग की तरफ से फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी कर दिया गया था।

Advertisement