RPSC Programmer 2024: प्रोग्रामर के पद पर आरपीएससी ने निकाली नौकरी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली: राजस्थान के युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है। राजस्थान में प्रोग्रामर के पद पर भर्ती निकली है। यह वैकेंसी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली हैं और इसके तहत कुल 216 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। फिलहाल आवेदन अभी तक शुरू नहीं हुए हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन 1 फरवरी 2024 से 1 मार्च 2024 तक है। चलिए अब जानते हैं इन भर्तियों(RPSC Programmer 2024) से जुड़ी हुई डिटेल के बारे में।

ये लोग कर सकते हैं अप्लाई

नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जो कि मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीटेक, बीई, एमएससी की डिग्री लिए हों। जानकारी दे दें कि ये डिग्री इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में ली गई हो ये जरूरी है और इसके साथ ही एमसीए, एमटेक या एमबीए किए कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान इसकी(RPSC Programmer 2024) एज लिमिट 21 से 40 साल तय की गई है।

ऐसे होगा सेलेक्शन

बता दें कि इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से ही होगा। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे और इसे पास करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के कम से कम 40 परसेंट मार्क्स आएं हों। इस दौरान परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। इसके अलावा डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन भी होगा और अन्य जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

इतना लगेगा शुल्क

जानकारी दे दें कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनालाइन हो सकते हैं। जिसके लिए कैंडिडेट्स को इसकी आधिकारिक वेबसाइट(rpsc.rajasthan.gov.in. पर जाना होगा और इसको अप्लाई करने के लिए शुल्क 600 रुपये है। वहीं, राजस्थान के नॉन-क्रीमी बैकवर्ड क्लास, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 400 रुपये है।

इतनी मिलेगी सैलरी

कैंडिडेट्स के सेलेक्ट होने के बाद पे मैट्रिक्स लेवल 12 के अनुसार सैलरी मिलेगी। जिसके हिसाब से महीने के 78,800 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये तक हर महीने वेतन के रूप में पाए जा सकते हैं और इसके साथ ही अन्य एलाउंस भी दिए जाएंगे, जिसकी सूचना आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगी।

ये भी पढ़ें:

Tags

employment newsEmployment News in Hindigovernment jobinkhabarjob newsJobs 2024Naukri SamacharPermanent JobRajasthan Government Jobrojgar samacharRPSCRPSC BhartiyanRPSC JobsRPSC NaukriyanRPSC Programmer Recruitment 2024RPSC Programmer Recruitment 2024 Registration DatesRPSC Programmer Recruitment 2024 Registration From 1 FebruaryRPSC Programmer Recruitment 2024 Registration Last Date 1 MarchRPSC Recruitment 2024RPSC Recruitment 2024 for 216 Programmer PostsRPSC Recruitment 2024 for Programmer Postssarkari naukri
विज्ञापन