Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RPSC College Lecturer Recruitment: 1248 प्रोफेसर पदों के लिए 11 जनवरी को होगा इंटरव्यू, आरपीएससी ने जारी किया डेट

RPSC College Lecturer Recruitment: 1248 प्रोफेसर पदों के लिए 11 जनवरी को होगा इंटरव्यू, आरपीएससी ने जारी किया डेट

RPSC College Lecturer Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 1248 प्रोफेसर पद के लिए 11 जनवरी को इंटरव्यू का डेट तय किया है. बता दें कि आरपीएससी ने 2016 में इन पदों के लिए लिखित परीक्षा ली थी. हालांकि बीच में इन नियुक्तियों में काफी विलंब हुआ.

Advertisement
RPSC College Lecturer Recruitment
  • January 4, 2019 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RPSC College Lecturer Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission), अजमेर 1248 प्रोफेसर पद के लिए जल्द ही इंटरव्यू आयोजित करने जा रही है. 1248 प्रोफेसर पद के लिए 11 जनवरी को साक्षात्कार आयोजित होने वाली है. बता दें कि प्रोफेसर पद का यह आवेदन साल 2015 में मंगाया गया था. इसके लिए परीक्षाएं 2016 में आयोजित हुई थी. लेकिन उसके बाद लंबे समय तक इस रिक्तियों के लिए साक्षात्कार आयोजित नहीं हो सकी थी.

गौरतलब हो कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जून-जुलाई 2016 में 1248 प्रोफेसर पदों के लिए पेपर वन और पेपर टू के लिए परीक्षा आयोजित की थी. उससे पहले 24 अप्रैल 2016 में कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. चार जून 2018 को भूगोल और रसायन शास्त्र के लिए प्रोफेसर पद के लिए इंटरव्यू लेटर आयोजित किया गया था.

https://www.youtube.com/watch?v=kaByLKeDFlw

11 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाला साक्षात्कार उन अभ्यर्थियों के लिए हैं, जिन्होंने लाइब्रेरी साइंस विषय में पहले आयोजित परीक्षाएं उत्तीर्ण की हो.

साक्षात्कार से संबंधित महत्तवपूर्ण जानकारियां निम्न हैं (RPSC College Lecturer Recruitment)-
साक्षात्कार कुल 1248 पदों के लिए हैं.
साक्षात्कार कॉलेज लेक्चरर परीक्षा 2014 के आवेदन आधार पर होनी है.
कॉलेज लेक्चचर पद के लिए ये आवेदन होगी.

बताते चले कि राजस्थान में कुल 18 विश्वविद्यालय हैं. इनमें से ज्यादातर में प्रोफेसरों की भारी कमी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में जोधपुर विधि विश्वविद्यालय ही एक मात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसमें सभी पद सभी भरे हुए है. बाद की सभी विवि प्रोफेसरों की कमी से जुझ रही है. हाल ही में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है. अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद आसीन हुए हैं. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि राज्य के विवि में प्रोफेसरों की कमी पर तेज गति से काम किया जाएगा.

RRB Group D Answer Key 2018: आरआरबी जल्द जारी करेगा रेलवे ग्रुप डी का आंसर की, यहां करें चेक @ rrbcdg.gov.in

IIM CAT 2018 Result: आईआईएम कैट 2018 का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां करें चेक @ iimcat.ac.in

Tags

Advertisement