Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RPF Tradesman Admit Card Group C 2019: आरपीएफ ट्रेड्समैन ग्रुप सी फेज-3 एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड cpanc.rpfonlinereg.org

RPF Tradesman Admit Card Group C 2019: आरपीएफ ट्रेड्समैन ग्रुप सी फेज-3 एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड cpanc.rpfonlinereg.org

RPF Tradesman Admit Card Group C 2019: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) ने ग्रुप सी में विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
RPF Tradesman Admit Card Group C 2019
  • September 7, 2019 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. RPF Tradesman Admit Card Group C 2019: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा स्पेशल फोर्स (RPSF) ने ग्रुप सी में कॉन्स्टेबल (सहायक) के पद के लिए फेज 3 (ट्रेड टेस्ट) और फेज 4 (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. फिजिकल इफिशेंट टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) में सफलतापूर्वक पास करने वाले आधिकारिक वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

इससे पहले, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप डी और ग्रुप एफ में कॉन्सटेबल (सहायक) के पद के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया था, आरपीएफ और आरएएसएफ ग्रुप सी के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार वेन्यू और एग्जाम की जगह अपने एडमिट कार्ड पर देख सकते हैं.

How to Download RPF Tradesman Admit Card Group C 2019 Admit Card – आरपीएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड ग्रुप सी 2019 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं cpanc.rpfonlinereg.org
2. होमपेज पर फ्लैशिंग कॉल लेटर के लिंक पर क्लिक करें
3. यह आपको एक नए पेज पर भेज देगा
4. अपने संबंधित ग्रुप पर क्लिक करें और क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
5. आरपीएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड ग्रुप सी 2019 स्क्रीन पर नजर आ जाएगा

https://www.youtube.com/watch?v=QuCMWxyEvfM

उम्मीदवार इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें, इसकी आवश्यकता आपको पड़ेगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे आरपीएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार सीधे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आरपीएफ कॉन्सटेबल एंसिलरी ट्रेड टेस्ट एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड कर सकते हैं. आरपीएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड टेस्ट परीक्षा 40 अंकों की होगी और उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 40 फिसदी अंक प्राप्त करने होंगे. जो लोग इस परीक्षा में पास होंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

7th Pay Commission: खुशखबरी! एसएससी में निकली बंपर भर्ती, 7thपे मैट्रिक्स के तहत मिलेगी सैलरी और भत्तें

TISS Mumbai Recruitment 2019: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज टीआईएसएस ने प्रोग्राम ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.tiss.edu पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement