Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RPF SI Admit Card 2018: आरपीएफ एसआई ग्रुप ए और ग्रुप बी के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड @si.rpfonlinereg.org

RPF SI Admit Card 2018: आरपीएफ एसआई ग्रुप ए और ग्रुप बी के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड @si.rpfonlinereg.org

RPF SI Admit Card 2018: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स ने ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए एडमिट कार्ड या कॉल लेटर जारी कर लिए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को si.rpfonlinereg.org पर क्लिक ना होगा. फेज 2 की परीक्षा 5-6 जनवरी 2019 और फेज 3 की 9 से 13 जनवरी तक आयोजित होगी.

Advertisement
Education News, rpf si exam 2018, RPF SI 2018 Call Letter, RPF SI 2018 admit card, rpf si, Rpf si job, सरकारी नौकरी, रेलवे नौकरी, RRB Recruitment 2019, india news
  • January 1, 2019 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) ने ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. फेज 2 और फेज 3 परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र एडमिट कार्ड/कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए रेलले प्रोटेक्शन फोर्स की वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर लॉग इन करें. आरपीएफ एसआई रिक्रूटमेंट 2018 फेज 2 की परीक्षा 5 और 6 जनवरी 2019 को आयोजित होगी.

वहीं फेज 3 के एग्जाम 9 जनवरी से 13 जनवरी 2019 तक होंगे. आरपीएफ रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 19 दिसंबर 2018 को फेज 1 की परीक्षाएं आयोजित कराई थीं. RPF SI 2018 Recruitment Drive के जरिए देशभर में सब-इंस्पेक्टर के 1120 पदों पर भर्तियां होनी हैं. मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरियां भारतीय रेलवे में ही निकली हुई हैं. सभी आरपीएफ एसआई एग्जाम ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के जरिए हुए थे. ज्यादा जानकारी के लिए छात्र आरपीएफ और आरपीएसएफ की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें आरपीएफ एसआई एग्जाम 2018 के एडमिट कार्ड:
-ऑफिशियल वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर लॉग इन करें.
-होमपेज पर आपको ”कॉल लेटर” का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
-यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा, जहां आपको सभी ग्रुप ए, बी, सी, डी के टैब मिलेंगे.
-ग्रुप ए कॉल लेटर्स के लिए ग्रुप ए का टैब दबाएं और ग्रुप बी के लिए ग्रुप बी का.
-टैब पर क्लिक करते ही एक लॉग इन पेज खुलेगा. उसमें मांगी हुई जानकारी भरें.
-आपका आरपीएफ एसआई एग्जाम 2019 का कॉल लेटर/एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर जरूर रख लें.

RRB JE Recruitment 2019: रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर 2 जनवरी से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

RRB JE recruitment 2019: आरआरबी जेई पोस्ट पर घटाई गई 546 पोस्ट, अब होंगी 13,487 होंगी भर्तियां @rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement