RIE CEE 2018: आरआईई सीईई 2018 का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें परिणाम @ncert-cee.kar.nic.in

RIE CEE 2018: रीजनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ एजुकेशन (RIE) में कॉमन प्रवेश परीक्षा (CEE 2018) का रिजल्ट घोषित. अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर, शिलांग और झज्जर, हरियाणा के (शिक्षक शिक्षा स्कूल) में प्रवेश के लिए RIE CEE 2018 परीक्षा आयोजित की गई थी. ये परीक्षा 10 जून 2018 को आयोजित की गयी थी. RIE CEE 2018 का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट ncert-cee.kar.nic.in पर उपलब्ध होंगे.

Advertisement
RIE CEE 2018: आरआईई सीईई 2018 का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें परिणाम @ncert-cee.kar.nic.in

Aanchal Pandey

  • July 3, 2018 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RIE CEE 2018: राई मैसूर, रीजनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ एजुकेशन (RIE) कॉमन प्रवेश परीक्षा (CEE 2018) का रिजल्ट घोषित. अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर, शिलांग और झज्जर, हरियाणा के (शिक्षक शिक्षा स्कूल) में प्रवेश के लिए NCERT के द्वारा आयोजित RIE CEE 2018 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा. ये परीक्षा रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इसे बोर्ड की वेबसाइट ncert-cee.kar.nic.in पर देख सकते हैं.

RIE CEE 2018 परीक्षा 10 जून 2018 को आयोजित की गयी थी. RIE CEE 2018 के नोटिफिकेशन के अनुसार CEE 2018 परिणाम 04 जुलाई को घोषित किया जाएगा. ये परीक्षा बीएससी बी.एड, बी.ए. बी.एड, एमएससी एड, के लिए आयोजित की गई थी. RIE CEE 2018 की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस में कहा गया है कि RIE CEE 2018 बीएससी बीएड, बीए बी.एड. और एमएससी एड का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा. देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित आरआईई एनसीईआरटी की प्रमुख घटक इकाइयां हैं.

राष्ट्रीय शिक्षा परिषद और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) 1961 में भारत सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए नीतियों और कार्यक्रमों पर केंद्रीय और राज्य सरकारों की सहायता और सलाह देने के लिए स्थापित एक स्वायत्त संगठन है. एनसीईआरटी और इसकी घटक इकाइयों के प्रमुख उद्देश्यों में से एक शिक्षकों और शिक्षक प्रशिक्षुओं की पूर्व सेवा और सेवा प्रशिक्षण आयोजित करना और अभिनव शैक्षिक तकनीकों और प्रथाओं को विकसित करना और प्रसार करना है.

आरआईई, भुवनेश्वर में बीएससी बीएड कोर्स के लिए 100 सीटें है. जिसमें से 50 भौतिक विज्ञान समूह के लिए और 50 जैविक विज्ञान समूह के लिए है. आरआईई, अजमेर में भी बीएससी बीएड कोर्स के लिए 100 सीटें है. जिसमें से 50 भौतिक विज्ञान समूह के लिए और 50 जैविक विज्ञान समूह के लिए है. क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भोपाल में बीएससी बीएड कार्यक्रम के लिए 80 सीटें हैं जिसमें से शारीरिक विज्ञान समूह के लिए 40 और जैविक विज्ञान समूह के लिए 40 हैं.

CTET September 2018: सीटेट 2018 के रजिस्ट्रेशन, योग्यता और उससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां यहां जानें @ ctet.nic.in

UPSEE 2018: उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा के पहले आवंटन का रिजल्ट घोषित @ upsee.nic.in

https://youtu.be/xB7GUHqZ5as

Tags

Advertisement