SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन कर सकता है आवेदन

नई दिल्ली: अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको भी यह फॉर्म भरना चाहिए. SSC ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा 2024 के लिए भर्ती शुरू कर दी है. जो कोई भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है वह ऑफिशियल साइट ssc.gov.in पर आवेदन कर सकता है. इस भर्ती अभियान के जरिए एसएससी में करीब 2006 पद भरे जाएंगे. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

कौन कर सकता है आवेदन

भर्ती अभियान के तहत स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘D’ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. इन पदों पर कैंडिडेट का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे है.

जानें लास्ट डेट

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PWBD) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 अगस्त है. जबकि कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2024 में आयोजित की जाएगी।

Also read…

जानें कहां और कब देखें रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’

 

Tags

inkhabarlast dateRegistration starts for SSC Stenographer examSSC StenographerSSC Stenographer exam
विज्ञापन