NEET counselling 2018: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट काउंसिलिंग 2018 के दूसरे चरण (NEET Phase 2 counselling) की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2018 है. नीट की दूसरी काउंसलिंग का परिणाम 12 जुलाई, 2018 को जान पा
नई दिल्ली. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट काउंसिलिंग 2018 के दूसरे चरण की काउंसिलिंग की तैयारी शुरू कर दी है. दूसरे चरण की काउंलिसिलंग के लिए आवेदक 8 जुलाई 2018 से पहले एप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार 9 जुलाई को 10 बजे से शाम 5 बजे तक पंजीकरण प्रक्रिया के बाद, सीट आवंटन के दूसरे दौर के परिणाम 12 जुलाई, 2018 को जान पाएंगे. दूसरे चरण में सीट मिल जाने के बाद, उम्मीदवारों सीट छोड़ने नहीं छोड़ सकता है.
नीट काउंसिलिंग 2018 का दूसरा चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 जुलाई से शुरू हो चुका है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई है. बता दें दूसरे राउंड में सिलेक्शन के बाद उम्मीदवार को उसी इंस्टीट्यूट में जाकर रिपोर्ट करना होगा. जिसके बाद उसी संस्थान में जाकर स्टूडेंट को एडमिशन से जुड़ी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे. साथ ही जिन छात्रों को उनकी पंसद का इंस्टीट्यूट नहीं मिलता है वह छात्र अगली काउंसलिंग का इंतजार कर सकते हैं.
गौरतलबत हो कि इस नीट 2018 में बिहार की कल्पना कुमारी ने टॉप किया था. कल्पना चौधरी के फिजिक्स में 171, कैमिस्ट्री में 160 और बायोलॉजी में 360 में से 360 नंबर थे. नीट की ऑल इंडिया रैंक CBSE द्वारा दी जाती है. ये परीक्षा देशभर के छात्र देते हैं और उनके नंबर के अनुसार उन्हें कॉलेज उपलब्ध करवाया जाता है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, ऑल इंडिया कोटा सीट की दूसरे राउंड की काउंसलिंग के बाद स्टूडेंट्स को सीटों को छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
IGNOU Fake Degree Scam: परीक्षा दिए बिना ही 4 हजार छात्रों को मिली डिग्री
https://www.youtube.com/watch?v=UfPHXDBnow8