नई दिल्ली : नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप सी और डी के तहत बंपर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर 2024 यानी आज है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए योग्य उम्मीदवारों को बिना किसी देरी के आवेदन पत्र भरने की सलाह दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
इस भर्ती के जरिए कुल 3306 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से स्टेनोग्राफर ग्रेड II हिंदी के लिए 517 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड II अंग्रेजी के लिए 66, जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी के लिए 932, पेड अप्रेंटिस ग्रुप सी के लिए 122, ड्राइवर के लिए 30 और ट्यूबवेल ऑपरेटर, प्रोसेस सर्वर, चपरासी, चौकीदार और स्वीपर के लिए 1639 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन करने का यह सुनहरा मौका है।
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क देना होगा। स्टेनोग्राफर पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग को 950 रुपये, ईडब्ल्यूएस को 850 रुपये और एससी/एसटी को 750 रुपये जमा करने होंगे। जूनियर असिस्टेंट, पेड अप्रेंटिस और ड्राइवर पदों के लिए सामान्य और ओबीसी को 850 रुपये, ईडब्ल्यूएस को 750 रुपये और एससी/एसटी को 650 रुपये देने होंगे। ग्रुप डी पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग को 800 रुपये, ईडब्ल्यूएस को 700 रुपये और एससी/एसटी को 600 रुपये देने होंगे।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अन्य जरूरी डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
अंत में निर्धारित शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र जमा कर दें।
फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें :-
UIDAI ने डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल हो सकता है। शुरुआत में महाराष्ट्र…
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। धूल, धुआं…
वीडियो में सामंथा वरुण से दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही हैं, उन्होंने वरुण से…
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…