भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (mppsc.mp.gov.in.) के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उक्त पद के लिए रिक्तियां तीन माह की अवधि के लिए कन्ट्राक के आधार पर होंगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024 है।
इस भर्ती अभियान के तहत उद्देश्य कुल 895 चिकित्सा अधिकारी पदों को भरना है। आवेदक 3 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 50 रुपये का शुल्क देकर अपने फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए 500 रुपये लागू है।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को छठे वेतन आयोग के अनुसार और सातवें वेतन आयोग के तहत 5,600 – 39,100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट – mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
अब आवश्यकतानुसार आवेदन पत्र भरें।
इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले उसे दोबारा जांच लें।
ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया पूरी करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
प्रिंटआउट लेना न भूलें।
यह भी पढ़ें :-
TCIL में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 13 सितंबर तक कर सकते है आवेदन
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…