इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 37 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर भर्ती की घोषणा की हैं। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट cdn.digialm.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर है। दो चरणों में […]

Advertisement
इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 37 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Manisha Shukla

  • August 28, 2024 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर भर्ती की घोषणा की हैं। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट cdn.digialm.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर है। दो चरणों में इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 37 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस अभियान के तहत भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण में मल्टी टास्किंग स्टाफ, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर (AHS), लाइसेंस प्राप्त इंजन ड्राइवर, ड्रेज कंट्रोल ऑपरेटर, स्टोर कीपर, मास्टर II और III क्लास, स्टाफ कार ड्राइवर, असिस्टेंट डायरेक्टर और टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी।

क्या योग्यता होनी चाहिए ?

विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। लाइसेंस प्राप्त इंजन ड्राइवर/ड्रेज कंट्रोल ऑपरेटर/स्टोर कीपर के लिए योग्यता 10वीं पास है, जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) के पद के लिए सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। असिस्टेंट हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर (AHS) के पद पर आवेदन करने के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। जूनियर अकाउंटेंट ऑफिसर के लिए कॉमर्स में डिग्री होना जरूरी है।

आयु सीमा

नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

वेतन कितन होगा ?

इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को शानदार वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों को 18 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 77 हजार रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

कैसे होगा चयन ?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन अलग-अलग परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में परीक्षा के साथ-साथ CBT मोड में इंटरव्यू भी शामिल है।

आवेदन शुल्क कितना है ?

उम्मीदवारों को इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार को 500 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा।

Also Read..

नौकरी करते समय कर्मचारी सबसे ज्यादा महत्व किसे देते है ?

सरकारी कर्मचारी के लिए खुशखबरी बढ़ेगी सैलरी, जानें कब और कितनी बढ़ सकती है

 

Advertisement