नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और विशेष रूप से शिक्षकों की कमी को दूर करने ले लिए भर्ती अभियान की तैयारी की जा रही है।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा आयोजित इस भर्ती के तहत 200 विशेष शिक्षा पीजीटी(पीजीटी) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस भर्ती को मंजूरी दे दी है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिले।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में इस समय सीडब्ल्यूडी (children with disabilities) में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 9500 से अधिक दिव्यांग बच्चे रजिस्टर्ड हैं। शिक्षा के इस क्षेत्र में केवल 283 पीजीटी शिक्षक ही उपलब्ध हैं, जबकि 301 पद स्वीकृत हैं। यह संख्या बताती है कि बच्चों की विशेष शिक्षा के लिए संसाधनों की जरूरत कितनी जरूरी है। उपराज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि इन रिक्तियों को तुरंत भरा जाए, ताकि शिक्षा में सुधार हो सके।
यह भर्ती अभियान न केवल दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में मददगार साबित होगा, बल्कि इससे दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी पूरी होगी। नए शिक्षकों को पे स्केल लेवल 8 के तहत 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भर्ती का नोटिफिकेशन बहुत जल्द DSSSB द्वारा जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें :-
हिजबुल्लाह का इजरायल के मिलिट्री बेस पर घातक हमला, 4 सैनिकों की मौत, 67 लोग घायल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर चला रही एक लड़की अचानक अपना…
यह बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 150 साल पुराना है, हालांकि कुछ…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले…
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से जुड़ा है. इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे अंदाज…
बुधवार को गृह मंत्री शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।…