नई दिल्ली : अगर आप पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है। पंजाब पुलिस में बंपर पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो रही है। उम्मीदवार 13 मार्च तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर दें।

इस भर्ती अभियान के जरिए पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के कुल 1746 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार पात्रता मानदंड से संबंधित विवरण नीचे पढ़ सकते हैं।

पात्रता मानदंड

पंजाब पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (12वीं) कक्षा पास होना जरूरी है। वहीं, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों का 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती में चयन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) में शामिल होना होगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी।

आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/बीसी/ओबीसी (केवल पंजाब राज्य के) अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 650 रुपये और पंजाब के भूतपूर्व सैनिकों के लिए शुल्क 500 रुपये है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा।

 

यह भी पढ़ें :-

वैलेंटाइंस डे के मौके पर कई संगठनों का विरोध, प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट, सर्वे में पुलिस से लगी गुहार

भारत सरकार की कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, THDC ने निकली 144 पदों पर भर्ती

भारतीय रेलवे ने ग्रुप D के 32000 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई