नई दिल्ली: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन माइनिंग लिमिटेड ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इनके लिए पंजीकरण 17 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 है। जिन उम्मीदवारों के पास आवश्यक योग्यता है और वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, वे अंतिम तिथि से पहले दिए गए फॉर्मेट में आवेदन कर दें।
इस भर्ती अभियान के जरिए एनटीपीसी में कुल 144 नॉन-एग्जीक्यूटिव पद भरे जाएंगे। अलग-अलग वैकेंसी डिटेल की बात करें तो मैगजीन इंचार्ज के 9 पद, माइनिंग सरदार के 3 पद , मैकेनिक सुपरवाइजर के 28 पद, वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 8 पद, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के 26 पद, जूनियर माइनिंग सर्वेयर के 3 पद और माइनिंग ओवरमैन के 67 पद,भरे जाएंगे।
NTPC के इन पदों के लिए आप सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आवेदनकर्ता को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन माइनिंग लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ntpc.co.in. इस वेबसाइट से आप न सिर्फ आवेदन कर सकते हैं, बल्कि इन पदों के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा पद के हिसाब से अलग-अलग है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिस को चेक करना बेहतर होगा. ज्यादातर पदों के लिए संबंधित विषय में फुल टाइम डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदनकर्ता की आयु सीमा की बात करें तो यह 18 से 30 साल है. आरक्षित वर्ग को नियम के आनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी .
इन पदों पर आवेदन करने के लिए ओबीसी, जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹300 की फीस देनी होगी. वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी है.
एनटीपीसी के इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को कई स्तरों की परीक्षा देनी होगी। स्टेज वन में कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी CBT आयोजित किया जाएगा। इसमें पास होने वालों को स्किल टेस्ट देना होगा और तीसरे और चौथे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच ली जाएगी। सभी चरणों में पास होने वाले अभ्यर्थियों का चयन आखिरी होगा।
पद के हिसाब से सैलरी अलग-अलग होती है। माइनिंग मैगजीन इंचार्ज, ओवरमैन, मैकेनिक सुपरवाइजर, जूनियर माइनिंग सर्वेयर, वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर और इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर पदों की सैलरी ₹50000 प्रति माह है ,जबकि माइनिंग सरदार पद की सैलरी ₹40000 प्रति माह है। इस संबंध में कोई भी अपडेट या परीक्षा तिथि आदि की जानकारी पाने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें
ये भी पढ़े:-भाग ले पेंटिंग कंपटीशन में, जीते ₹25000 तक इनाम
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…