जयपुर, राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजे पहले ही घोषित कर दिए हैं, अब आरबीएसई ने 10वीं के नतीजे भी जारी कर दिए हैं. बता दें कि जारी रिजल्ट में प्राप्त स्कोर फाइनल नहीं होंगे, अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसके नंबर अपेक्षा से कम हैं, तो […]
जयपुर, राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजे पहले ही घोषित कर दिए हैं, अब आरबीएसई ने 10वीं के नतीजे भी जारी कर दिए हैं.
बता दें कि जारी रिजल्ट में प्राप्त स्कोर फाइनल नहीं होंगे, अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसके नंबर अपेक्षा से कम हैं, तो वह पुनर्मूल्यांकन यानी रीइवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकता है. इसके अलावा, जो स्टूडेंट परीक्षा में फेल होंगे, उनके लिए राजस्थान बोर्ड सप्लिमेंट्री परीक्षा भी आयोजित करेगा, सप्लिमेंट्री परीक्षा के आवेदन रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद शुरू हो जाएंगे.
राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश होने पर छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस की मदद से देख सकते हैं, छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए RESULT स्पेस RAJ10 स्पेस roll number नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा.
राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश होने पर छात्र प्राइवेट वेबसाइट्स indiaresults.com और examresults.net पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड के तहत कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले लगभग 11 लाख छात्रों में से 82.89% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, यह पिछले साल की तुलना में बहुत बड़ी गिरावट है, बता दें पिछले साल 99.56 फीसदी छात्रों ने सफलता पाई थी. 12वीं के बाद अब 10वीं में भी लड़कियों ने फिर से मारी बाजी है. इस साल लड़कों में लगभग 81 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि लड़कियों में लगभग 84 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं हैं.
राजस्थान बोर्ड का रिज़ल्ट तो आ गया है, लेकिन किसने टॉप किया है इसके बारे में पता नहीं चल पाएगा. दरअसल, आरबीएसई टॉपर्स की लिस्ट घोषित ही नहीं करता. आरबीएसई का इसपर कहना है कि टॉपर्स की लिस्ट जारी करने से कई बार कम नंबर लाने वाले छात्र हतोत्साहित हो जाते हैं. वहीं, दूसरा कारण ये भी है कि कई बार परीक्षार्थी अपने नंबर से संतुष्ट नहीं होते और पुनः मूल्यांकन या पुनः गणना के लिए आवेदन करते हैं, इससे मेरिट लिस्ट में बदलाव हो जाता है. इसीलिए आरबीएसई टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करता.
नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी दफ्तर में राहुल गांधी से सवाल-जवाब शुरू, चार अधिकारी कर रहे है पूछताछ