नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। जिसे उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल साइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 10 अप्रैल तक आयोजित की […]
नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। जिसे उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल साइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। हालांकि अभी तक डिटेल्ड शेड्यूल नहीं जारी किया गया है। परीक्षा 3 घंटे 15 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी। इस साल करीब 20 लाख छात्र – छात्राएं(RBSE Rajasthan Board Exam 2024) परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन राज्यभर के करीब सभी जनपदों पर होगा।
जानकारी दे दें कि पिछले साल टाइम टेबल मध्य जनवरी को जारी किया गया था। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने क्लास 10वीं की फाइनल एग्जाम 16 मार्च से लेकर 11 अप्रैल के बीच और क्लास 12वीं की परीक्षाएं(RBSE Rajasthan Board Exam 2024) 9 मार्च से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं।
– उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– उसके बाद होमपेज पर बोर्ड एग्जाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
– फिर क्लास 10 या फिर 12 की डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद विद्यार्थी अपने फाइल को डाउनलोड करें।
– अंत में उम्मीदवार अपनी इस फाइल का प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें: