RBSE Rajasthan board BSER 8th Results 2019: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) 8वीं परीक्षा रिजल्ट आज यानी कि 7 जून को शाम 4 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स www.rajresults.nic.in, www.bserexam.net, www.education.rajasthan.gov.in, www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
अजमेर: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) 8वीं परीक्षा रिजल्ट आज बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bserexam.net, www.education.rajasthan.gov.in, www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर शाम 4 बजे जारी किया जाएगा. इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा मार्च और अप्रैल में आयोजित की गई थी. राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख बच्चे शामिल हुए थे. राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट को लेकर मीडिया में पिछले कई दिनों से खबरें चल रही थीं कि बोर्ड 8वीं का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है. यही कारण था कि स्टूडेंट्स की बेसब्री रिजल्ट को लेकर कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी, लेकिन अब खुद शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रिजल्ट को लेकर जानकारी दी है.
How to Check RBSE Rajasthan Board BSER 8th Results 2019: राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट कैसे करें चेक
राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्क्सशीट अपने स्कूल और बोर्ड ऑफिस से भी प्राप्त कर सकेंगे. राजस्थान बोर्ड 8वीं की मार्क्सशीट लेते समय स्टूडेंट्स मार्क्सशीट में दी गई मूल सूचनाएं जैसे- नाम, पता, पिता-माता का नाम और विषय को चेक कर लें. अगर इनमें किसी प्रकार की गलती हो तो इसकी शिकायत बोर्ड ऑफिस में करके ठीक कर लें.