नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड की तरफ से 10वीं और12वीं की परीक्षा (RBSE Rajasthan Board 2024) की डेटशीट जारी कर दी गई है। बता दें कि 10वीं और12वीं की परीक्षा, फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की जाएंगी। राजस्थान बोर्ड के द्वारा जारी किए गए डेटशीट के अनुसार, कक्षा 12 की परीक्षाएं 29 फरवरी 2024 से 4 अप्रैल 2024 तक चलेंगी। जबकि, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 मार्च से लेकर 30 मार्च 2024 तक चलेंगी।
राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं कक्षा की डेटशीट को राजस्थान बोर्ड (RBSE Rajasthan Board 2024) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक किया जा सकता है। यहां पर छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 12वीं की पहली परीक्षा 29 फरवरी को मनोविज्ञान विषय में होगी और कक्षा 10वीं की पहली परीक्षा 7 मार्च को अंग्रेजी विषय में आयोजित होगी। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की पारी में आयोजित की जाएंगी। जिसके लिए सुबह 8:30 से 11:45 तक का समय तय किया गया है।
दरअसल, राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के रिलीज होने से पहले, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए एक फर्जी वेबसाइट के रिलीज होने की भी काफी रिपोर्ट सामने आई थी। इस संबंध में राजस्थान बोर्ड ने बताया धा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही डेटशीट जारी की जाएगी। ऐसे में छात्रों को किसी भी अन्य वेबसाइट पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
इसके अलावा बता दें कि राजस्थान बोर्ड की तरफ से कक्षा 5वीं से 8वीं तक के लिए पंजीकरण 12 जनवरी से शुरू हो गया है। इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। उम्मीदवार पंजीकरण के लिए, आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
ये भी पढे़ं- IFS परीक्षा के नतीजे यूपीएससी ने किए जारी, इस तरह करें रिजल्ट डाउनलोड
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…