Advertisement

RBSE Rajasthan 2024: यहां देखें राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की डेटशीट

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(RBSE) ने कुछ समय पहले क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखें जारी की थी। अब 12वीं की परीक्षा इस महीने के अंत में और 10वीं की परीक्षा अगले महीने से शुरू होने वाली। चलिए अब जानते हैं शेड्यूल के अनुसार कौन सी परीक्षा कब आयोजित होने वाली है। […]

Advertisement
RBSE Rajasthan 2024: यहां देखें राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की डेटशीट
  • February 6, 2024 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(RBSE) ने कुछ समय पहले क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखें जारी की थी। अब 12वीं की परीक्षा इस महीने के अंत में और 10वीं की परीक्षा अगले महीने से शुरू होने वाली। चलिए अब जानते हैं शेड्यूल के अनुसार कौन सी परीक्षा कब आयोजित होने वाली है। जिससे कि आप अपना रिवीजन(RBSE Rajasthan 2024) असानी से प्लान कर सकते हैं।

जानें कौन सी परीक्षा कब होगी

डेटशीट के अनुसार आरबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च 2024 से शुरू होगी और 30 मार्च 2024 तक चलेगी। वहीं 12वीं के एग्जाम 29 फरवरी 2024 से शुरू होंगे और 4 अप्रैल 2024 तक चलेंगे। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर जा सकते हैं।

10वीं की डेटशीट

  • 7 मार्च – इंग्लिश
  • 12 मार्च – हिंदी
  • 16 मार्च – सोशल साइंस
  • 20 मार्च – साइंस
  • 22 मार्च – रिटेल (105) /प्राइवेट सिक्योरिटी (107) / टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (106) / गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोटिव (101) / ब्यूटी एंड हेल्थ (102) / हेल्थ केयर (103) / इंफॉर्मेशन टेक्नलॉजी एंड आईटी सर्विसेस (104), इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर (109) / कृषि (110)/टेक्सटाइल्स एंड होम फर्निशिंग (108) / प्लंबर (111) / दूरसंचार (112)। / बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस (113) / कंस्ट्रक्शन (114) / फूड प्रोसेसिंग (115)।
  • 23 मार्च – संस्कृत
  • 27 मार्च – मैथ्स
  • 30 मार्च – थर्ड लैंग्वेज – संस्कृत, गुजराती, उर्दू, सिंधी, संस्कृत (सेकंड पेपर), पंजाबी।

 

12वीं की डेटशीट

  • 29 फरवरी – साइकोलॉजी
  • 1 मार्च – पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • 2 मार्च – इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज/कंप्यूटर साइंस
  • 4 मार्च – इंग्लिश कंपलसरी
  • 5 मार्च – वोकल म्यूजिक, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक,डांस कथक
  • 6 मार्च – संस्कृत लिटरेचर (94), संस्कृत लिटरेचर (12)
  • 9 मार्च – ज्योग्राफी, फिजिक्स, एकाउंटेंसी
  • 11 मार्च – पेंटिंग
  • 13 मार्च – हिंदी कंपलसरी
  • 15 मार्च –टाइपिंग स्क्रिप्ट (हिंदी)/ इंग्लिश लिटरेचर
  • 16 मार्च – जनरल साइंस, फिलॉसफी
  • 18 मार्च – हिस्ट्री, एग्रीकल्चर केमिस्ट्री, बिजनेस स्टडीज, केमिस्ट्री
  • 20 मार्च – एनवायरमेंटल साइंस
  • 21 मार्च – पॉलिटिकल साइंस, एग्रीकल्चर साइंस, बायोलॉजी
  • 23 मार्च – मैथ्स
  • 26 मार्च – होम साइंस
  • 27 मार्च – फिजिकल एजुकेशन
  • 28 मार्च – इकोनॉमिक्स, क्विक स्क्रिप्ट इंग्लिश, क्विक स्क्रिप्ट हिंदी, एग्रीकल्चर बायोलॉजी, बायोलॉजी
  • 30 मार्च – ऋग्वेद (44) , शुक्ल यजुर्वेद (45), कृष्ण यजुर्वेद (46), सामवेद (47), अथर्ववेद (48), न्याय दर्शन (49), वेदांत दर्शन (50), मीमांसा दर्शन (51), जैन दर्शन (52), निंबार्क दर्शन (53), वल्लभ दर्शन (54), सामान्य दर्शन (55) , रामानंद दर्शन (57), व्याकरण शास्त्र (86), साहित्य (87), प्राचीन इतिहास (88) , धर्मशास्त्र (89), ज्योतिष (70), समुद्रशास्त्र (91) , वास्तुकला (92), प्रीस्डहुड (93)
  • 1 अप्रैल – हिंदी साहित्य (21) ,उर्दू साहित्य (22) , सिंधी साहित्य (23) , गुजराती साहित्य (24) , पंजाबी साहित्य (25) , राजस्थानी साहित्य (26) , फारसी (27) ,प्राकृत भाषा (28) ,मुद्रण लिपि ( अंग्रेजी) (35)
  • 3 अप्रैल – सोशियोलॉजी
  • 4 अप्रैल – ऑटोमोटिव (101) , सौंदर्य और स्वास्थ्य (102) , स्वास्थ्य देखभाल (103), सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी सेवाएं (104) , खुदरा (105) , यात्रा और पर्यटन (106) ,परिधान विनिर्माण, कपड़े और गृह सज्जा (108) , इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स (109),(RBSE Rajasthan 2024) सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (कृषि) (110), प्लम्बर (111) , दूरसंचार (112)।
  • ये भी पढ़ें:
Advertisement