RBSE 12th Result 2018 राजस्थान बोर्ड ने बुधवार को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अब आर्ट्स के परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. सूत्रों के अनुसार जून के पहले सप्ताह में ये रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद इसे www.rajeduboard.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है.
जयपुर. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने बुधवार को 12वीं कक्षा की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया. अब राजस्था बोर्ड की आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र-छात्राओं को बेताबी से अपनी रिजल्ट का इंतजार है. बताया जा रहा है कि ये रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में घोषित हो सकता है. वहीं बुधवार को बोर्ड के द्वारा जारी साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट को राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा सकता है. बुधवार शाम 615 बजे राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट का ऐलान किया.
राजस्थान बोर्ड की 12वीं कॉमर्स में इस साल कुल 42657 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से 38370 छात्र-छात्राएं पास हुई है. कॉमर्स स्ट्रीम में दीक्षा अग्रवाल ने टॉप किया है. दीक्षा को कुल 97.6 फीसदी अंक मिले हैं, दीक्षा को 500 में से 488 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर रौनक सगतानी रहे है उन्हें 482 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं लविशा नागदा ने तीसरा स्थान हासिल किया है. उन्हें 479 यानि 95.8 फीसदी अंक मिले हैं. वहीं 12वीं कॉमर्स का ओवरऑल रिजल्ट 91.09 फीसदी रहा है. जिसमें करीब 95.42 फीसदी लड़कियां और 89.23 फीसदी लड़के पास हुए हैं.
वहीं साइंस वर्ग के रिजल्ट की बात करें तो कुल 2,46,222 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से 2,11,019 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. साइंस में विश्वेंद्र सिंह ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है, उन्हें 500 में से 497 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर रहने वाले हरीश कुमार को 493 अंक मिले हैं. वहीं तीसरे स्थान पर कुनाल कुमावत रहे हैं, जिन्हें 490 अंक मिले है. साइंस का कुल रिजल्ट 86.6 फीसदी रहा, जिसमें 90.33 फीसदी छात्राएं और 85.08 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
RBSE 12th result 2018- 12वीं आर्ट्स के छात्र-छात्राएं ऐसे जाने अपना रिजल्ट
1- आर्ट्स का रिजल्ट जानने के लिए राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
2- RBSE 12th result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें.
4- सब्मिट करें.
5- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.
SMS से जाने रिजल्ट
आर्ट्स वर्ग के परीक्षार्थी- एसएमएस से रिजल्ट जानने के लिए परीक्षार्थी RESULTRAJ12AROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेज दें.
बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) भारत के सबसे पुराने परीक्षा बोर्ड में से एक है. इसकी स्थापना साल 1957 में हुई थी. इसका मुख्यालय अजमेर में स्थित है. ये बोर्ड राजस्थान में कक्षा 1 से 12 तक (हिन्दी और अंग्रेजी) की परीक्षाओं को संचालित करता है.
Haryana Open Board Result 2018: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक @bseh.org.in
WBJEE Result 2018: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट घोषित, @ wbjeeb.nic.in पर करे चेक