जयपुर, राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानि आरबीएसई ने बुधवार को 12वीं के साइंस और कॉमर्स के नतीजे तो पहले ही जारी कर दिए थे. अब आरबीएसई ने आर्ट्स स्ट्रीम के रिज़ल्ट भी घोषित कर दिए हैं. इस बार लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए फिर से बाजी मार ली है. राजस्थान बोर्ड के 12वीं के कॉमर्स में 97.53 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि साइंस में 96.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए वहीं आर्ट्स में 94.44 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी वे आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड का रिज़ल्ट तो आ गया है, लेकिन किसने टॉप किया है इसके बारे में पता नहीं चल पाएगा. दरअसल, आरबीएसई टॉपर्स की लिस्ट घोषित ही नहीं करता. आरबीएसई का इसपर कहना है कि टॉपर्स की लिस्ट जारी करने से कई बार कम नंबर लाने वाले छात्र हतोत्साहित हो जाते हैं. वहीं, दूसरा कारण ये भी है कि कई बार परीक्षार्थी अपने नंबर से संतुष्ट नहीं होते और पुनः मूल्यांकन या पुनः गणना के लिए आवेदन करते हैं, इससे मेरिट लिस्ट में बदलाव हो जाता है. इसीलिए आरबीएसई टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करता.
पिछले पांच साल से आरबीएसई ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है.
स्टेप 1: सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद, होम पेज पर, ‘RBSE Rajasthan Board 12th Result 2022’ लिंक आपको नज़र आएगा.
स्टेप 3: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल भर दें.
स्टेप 4: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: छात्र यहां अपना रिजल्ट देख कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…