नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्रवेश योजना के माध्यम से अधिकारी ग्रेड ‘सी’ पदों पर एक्सपर्ट्स की भर्ती की घोषणा की है. आरबीआई की विशेषज्ञों की भर्ती के लिए बाहर लेटरल भर्ती की जा रही है. केंद्रीय बैंक प्रमुख वित्त बैंकिंग क्षेत्रों जैसे व्यापार वित्त, लेखा, खुदरा उधार, खजाना इत्यादि में 61 रिक्तियों को भरने का प्रस्ताव रखा है. इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट जिनके पास आईटी अनुशासन में पर्याप्त अनुभव है वे इसके लिए मुख्य रूप से भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने भी कुछ समय पहले सरकारी नौकरियों में लेटरल भर्ती निकाली थी.
कमर्शियल बैंकों, बड़ी वित्तीय कंपनियों, वित्तीय सेवाओं संगठनों, बड़ी आईटी सेवाओं की कंपनियों में कम से कम 5 वर्षों के कार्य अनुभव वाले, दूरसंचार कंपनियां में सुपरवाइजरी / प्रबंधन / कार्यकारी स्तर पर अधिकारी के रूप में कार्यरत भी पंजीकरण कर सकते हैं.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 8 जनवरी तय की गई है-
बता दें कि कुल वैकेंसी में से 50 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं जबकि 10 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आयु सीमा 35 साल तक है. इन पदो पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती होनी है. ये फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट 3 सालों तक आगे बढ़ाया जा सकता है. कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला करने के लिए कैंडिडेट के प्रदर्शन की सालाना समीक्षा की जाएगी.
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…