Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RBI Grade B Phase I 2019 Exam Analysis: आरबीआई ग्रेड बी फेज-1 परीक्षा संपन्न, यहां देखें पेपर एनालिसिस और जानें संभावित कट-ऑफ

RBI Grade B Phase I 2019 Exam Analysis: आरबीआई ग्रेड बी फेज-1 परीक्षा संपन्न, यहां देखें पेपर एनालिसिस और जानें संभावित कट-ऑफ

RBI Grade B Phase I 2019 Exam Analysis: आरबीआई ग्रेड बी फेज-1 की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आज आयोजित की गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो रिजनिंग के अलावा बाकि सेक्शन के प्रश्न बहुत आसान पूछे गये थे. 120 से 125 प्रश्न अधिकतर अभ्यर्थियों ने आसानी के साथ हल कर लिया था. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआई ग्रेड बी फेज-1 परीक्षा की मेरिट ज्यादा जा सकती है.

Advertisement
RBI Grade B Phase I 2019 Exam Analysis
  • November 9, 2019 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. RBI Grade B Phase I 2019 Exam Analysis: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) यानी कि आरबीआई कि तरफ से ग्रेड बी के पदों पर भर्तियों के लिए पहले चरण के लिए एग्जाम मॉर्निंग शिफ्ट में आयोजित की गई. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे.परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों की मानें तो आरबीआई पेपर-1 की परीक्षा में रिजनिंग पार्ट में अपेक्षा से ज्यादा कठिन प्रश्न पूछा गया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो कठिन पेपर आने की वजह से अभ्यर्थियों को रिजनिंग पार्ट हल करने में काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि आज सुबह से ही एग्जाम आयोजित होने पर संशय बना हुआ था. जिससे अभ्यर्थियों के बीच में कन्फ्यूजन भी हुआ. पहले खबरें चल रही थी कि ग्रेड बी फेज-1 की परीक्षा आज आयोजित नहीं कि जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एग्जाम आयोजित किया गया.

आरबीआई ग्रेड बी फेज-1 एग्जाम कुल 120 मिनट के लिए आयोजित किया गया. परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे गये थे. एग्जाम पेपर कुल चार खंडों- जनरल अवायरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटैटिव रिजनिंग से प्रश्न पूछे गये थे. एक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित था. किसी भी प्रश्न का गलत जवाब देने पर सही प्रश्न से 0.25 अंक काट लिया जाएगा.

also read: UPPCL Assistant Engineer Answer Key 2019 Released: यूपीपीसीएल असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम 2019 की आंसर की हुई जारी, upenergy.in पर करें चेक

आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर फेज-1 एग्जाम एनालिसिस: RBI Grade B Officers Phase I Exam 2019

  • जनरल अवायरनेस से कुल 80 प्रश्न पूछे गये थें. जिसमें से अधिकतर अभ्यर्थियों ने 45-50 प्रश्न आसानी के साथ हल कर लिया.
  • इंग्लिश लैंग्वेज से कुल 30 प्रश्न पूछे गये. इसमे में अधिकतर अभ्यर्थियों ने 23-25 प्रश्न को आसानी से हल कर लिया.
  • क्वांटैटिव एप्टीट्यूट से कुल 30 प्रश्न पूछे गये थे. आसानी के साथ अधिकतर अभ्यर्थियों ने 23-25 प्रश्न हल कर लिया.
  • रिजनिंग से कुल 60 प्रश्न पूछे गये थे. अधिकतर अभ्यर्थियों ने 32-34 प्रश्न आसानी के साथ हल कर लिया.
  • आरआरबी ग्रेड बी भर्ती फेज-1 एग्जाम का कुल एनालिसिस देखें तो अधिकतर अभ्यर्थियों ने 120 या 125 प्रश्न आसानी के साथ हल कर लिया है. इसलिए इस बार मेरिट भी ज्यादा जा सकता है. फिरहाल मेरिट के लिए तो अभ्यर्थयों को रिजल्ट का इंतजार करना ही पड़ेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=u0ifMfXqhnY

UPPCL Assistant Engineer Answer Key 2019 Released: यूपीपीसीएल असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम 2019 की आंसर की हुई जारी, upenergy.in पर करें चेक

Rajasthan High Court Recruitment notice released 2019 : राजस्थान हाईकोर्ट में निकली है बंपर भर्ती, ऑफिसियल वेबसाईट hcraj.nic.in. पर करें आवेदन

Army Public School Teacher Exam Result Released: आर्मी पब्लिक स्कूल टीचर परीक्षा के परिणाम जारी, aps-csb.in पर करें चेक

Tags

Advertisement