नई दिल्ली. RBI Grade B Exams 2018: भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को इस पेपर को हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. इस पेपर के चार भाग होंगे. पहला- सामान्य जागरूकता, दूसरा- अंग्रेजी भाषा, तीसरा- मात्रात्मक योग्यता और चौथा- तर्किक क्षमता. अंग्रेजी भाषा को छोड़कर सभी भाग दो भाषाओं में उपलब्ध होंगे. इसके अलावा तीनों भाग अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे. प्रत्येक प्रश्न में 5 विकल्प दिए जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा. जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों काटा जाएगा.
आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर परीक्षा 2018, प्रथम चरण: पेपर का विश्लेषण
सामान्य जागरूकता:-
इस भाग के अधिकांश प्रश्न वर्तमान मामलों (राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय) से संबंधित होंगे. हालांकि उम्मीदवारों को ये ध्यान रखना चाहिए कि मई से जुलाई 2018 तक आोजित परीक्षा में कुल 21 प्रश्नों में से 5 प्रश्न बैंकिंग से आए थे. इस खंड में शामिल अन्य क्षेत्रों में खेल, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, किताबें और लेखक आदि के प्रश्न थे. इसके अलावा एक साल के दौरान हुई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं से कई प्रश्न आए थे.
अंग्रेजी भाषा:-
पिछले पेपर की बात करें तो इस भाग में कुल मिलाकर 11 आरसी प्रश्न शामिल थे. दो आरसी पैसेज थे, इन दोनों पैसेज से 5 से 7 प्रश्न पूछे गए थे. पहला आरसी पैसेज एक्सचेंज रेट और दूसरा आरसी पैसेज लाइफ इवेंट बेस्ड होगा. इसमें से अधिकतर प्रश्न इंटरफरेंस बेस्ड और काफी लंबे थे. इसके अलावा कुछ प्रश्न सेंटेंस करेक्शन स्टेटमैंट करेक्शन आदि से थे.
मात्रात्मक रूझान:-
इस भाग में 5 प्रश्न गलत संख्याओं और दो मात्राओं की तुलना के आधार पर थे. डेटा व्याख्या पर 10 प्रश्न थे जिन्हें प्रत्येक के 5 प्रश्नों के दो सेटों में विभाजित किया गया था. इसके अलावा 10 मात्रात्मक योग्यता के प्रश्न थे जो लंबे, गणनात्मक और समय लेने वाले थे.
रीजनिंग:-
इस खंड में 6 एआर सेट (पहेली) के थे जो मध्यम स्तर के थे. इनपुट आउटपुट के आधार पर कोई प्रश्न नहीं थे. हालांकि ये भाग काफी समय लेने वाला था.
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…