Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University Admission Entrance Date 2019: नागपुर यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन में एडमिशन के लिए हो जाएं तैयार, जल्द जारी होगी एंट्रेंस टेस्ट की तारीख. नागपुर यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट कमर कस लें. नागपुर यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट स्तर पर BA, B.Sc, B.Com, B.Ed, B.P.Ed, LL.B जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर MA, M.Com, M.Sc, MMS, M.Ed, MSW, M.P.Ed, MFA और M.Ed जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं.
नागपुर. नागपुर यूनिवर्सिटी (www.nagpuruniversity.org) में ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट कमर कस लें. नागपुर यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट स्तर पर BA, B.Arch, B.Com, B.Ed, BBA, BCA, B.Des, LL.B जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर MA, M.Com, M.Tech, M.SC, MCA, M.A, MBA,और M.Lib.I.Sc जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. इसके अलावा नागपुर यूनिवर्सिटी P.hd और M.Phil भी करवाता है. ग्रैजुएशन में नामांकन पर्सेंटाइल के आधार पर होगा. वहीं पोस्ट ग्रैजुएशन स्तर पर एडमिशन के लिए नागपुर यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्साम आयोजित करेगी. जिसमें पास होने वाले छात्रों को ही एडमिशन मिल पाएगा. MBA/MCA/B ED के लिए MAH-CET एग्साम के स्कोर्स के आधार पर एडमिशन होगा. वहीं जो छात्र B.Tech में एडमिशन की चाहत रखते हैं उन्हें JEE(Main)/MH-CET(B Tech) का एग्साम देना होगा उसकी रैंक के आधार पर एडमिशन होगा.
क्या है नागपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया- www.nagpuruniversity.org
नागपुर यूनिवर्सिटी ने अभी अपना प्रोस्पैक्टस ऑनलाइन नहीं डाला है. उम्मीद है कि 15 मई 2019 तक प्रोस्पैक्टस ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा. ग्रैजुएशन (UG) में पर्सेंटाइल के आधार पर एडमिशन होता है. पोस्ट ग्रैजुएशन (PG) में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी अपनी एग्साम टेस्ट का आयोजन कराती है. रिपोर्टस की मानें तो एडमिशन की प्रक्रिया 12वीं के रिजल्ट के बाद ही शुरू की जाएगी. रिजल्ट के बाद ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरे जाने की शुरुआत होगी. उम्मीद है 12वीं का रिजल्ट जून अंत तक घोषित कर दिया जाएगा. पोस्ट ग्रैजुएशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट की तारीख जल्द ही नागपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
नागपुर यूनिवर्सिटी की स्थापना 1923 में हुई थी. नापुर यूनिवर्सिटी UGC, NAAC, AIU, ACU से एफिलिएटिड है. नागपुर यूनिवर्सिटी से 842 कॉलेज मान्यताप्राप्त हैं. नागपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.nagpuruniversity.org
नागपुर यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलेज जिनमें सबसे ज्यादा जो कॉलेज पसंद किए जाते हैं वो इस प्रकार हैं.
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर कॉलेज ऑफ लॉ
लक्ष्मीनारायण इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी
बार. एसके लोखंडे यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ एज्युकेशन
हिस्लोप कॉलेज
वासंती मेक आर्ट एंड सोशल साइंस संस्था
गवर्मेंट साइंस संस्था
लेडी अमृता बाई दागा महाविद्यालय
दहावंते नेशनल कॉलेज नागपुर
गोविंदराम सेकसरिया इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स महाविद्यालय
मथुरादास मोहता साइंस कॉलेज
सेंट. फ्रांसिस डे सेल्स कॉलेज
सी.पी एंड बेरार आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज