Ramlal Become Rss Co Incharge Coordination: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का सह संपर्क प्रमुख बनाया है. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एल संतोष को संगठन महासचिव बनाया गया है. बता दें कि ये जानकारी सूत्रों के हवाले से दी गई है. रामलाल साल 2006 से भारतीय जनता पार्टी के संगठन महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
नई दिल्ली. Ramlal Become Rss Co Incharge Coordination: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का सह संपर्क प्रमुख बनाया है. बता दें कि ये जानकारी सूत्रों के हवाले से दी गई है. रामलाल साल 2006 से भारतीय जनता पार्टी के संगठन महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब बीजेपी में संगठन महासचिव की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता और सह संगठन मंत्री के पद पर काबिज बी एल संतोष निभाएंगे.
It was 12 years of learning with @Ramlal from 2006 ..I was deputed to political field along with him ..Calm , composed , attention to details were his hallmark .He was a father figure to many like me.. Back to Sangh work .Wish you all the best ji ..We will miss you..@BJP4India
— B L Santhosh (@blsanthosh) July 13, 2019
भाजपा के नए संगठन महासचिव बने बीएल संतोष ने ट्वीट कर कहा है कि रामलाल जी के मार्गदर्शन में मुझे 12 साल तक काम करने का मौका मिला. वह मेरे लिए कई लोगों की तरह पिता के समान है. मैं उन्हें दोबारा संघ में लौटने के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हमें संगठन में आपकी कमी जरूर महसूस करेंगे.
BL Santosh, Joint General Secretary Organisation has been appointed National General Secretary Organisation of Bharatiya Janata Party (BJP). pic.twitter.com/711zBlzh6I
— ANI (@ANI) July 14, 2019
बता दें कि साल 2006 से भाजपा के संगठन महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे रामलाल ने अमित शाह को पत्र लिखकर कहा था कि मैन गत 30 सितंबर 2017 को आप से आग्रह किया था किया था कि राष्ट्रीय महामंत्री/संगठन महासचिव का दायित्व किन्ही अन्य उपयुक्त कार्यकर्ता को सौंप दे. उस समय लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत की वजह से आपको यह दायित्व परिवर्तन उपयुक्त नहीं लगा था. अब जबकि चुनाव संपन्न हो चुके हैं और सभी के परिश्रम से पार्टी को अच्छी जीत भी मिल चुकी है. लिहाजा अब मुझे इस दायित्व से मुक्त कर दिया जाए यह परिवर्तन का उपयुक्त समय भी है. रामलाल के इस चिट्ठी के बाद भाजपा ने उन्हें दायित्व से मुक्त भी कर दिया है और बी एल संतोष को संगठन महासचिव की जिम्मेदारी दी है.
बता दें कि साल 2005 में भाजपा के संगठन महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय जोशी की सेक्स सीडी सामने आने के बाद उन्हें भाजपा से निकाल दिया गया था. उसके बाद साल 2006 की शुरुआत से रामलाल बीजेपी में संगठन महासचिव का काम देख रहे थे. रामलाल को भाजपा के सगंठनात्मक ढांचों में बदलाव का बड़ा सूत्रधार माना जाता है. रामलाल मौजूदा द्वारा में भाजपा के प्रमुख प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. रामलाल की भूमिका अभी तक बीजेपी में प्रमुख रणनीतिकार की रही है.
मालूम हो की भारतीय जनता पार्टी में केंद्र में संगठन महासचिव और प्रदेश में संगठन मंत्री का चुनाव संघ करता है. संघ द्वारा चुने गए संगठन महासचिव और प्रदेश संगठन मंत्री पार्टी संगठन, भाजपा और आरएसएस के बीच में समन्वय का काम देखते हैं. भारतीय जनता पार्टी में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के बाद संगठन महासचिव का पद सबसे महत्वपूर्ण होता है. संगठन महासचिव के ऊपर पार्टी के संगठन और प्रदेश संगठन मंत्रियों से समन्वय बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है.
साल 2006 में भाजपा के संगठन महासचिव बने रामलाल ने कई विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाई है. पिछले कुछ सालों में हुए चुनावों में भाजपा को मिली सफलता में रामलाल की अहम भूमिका रही है. वर्तमान गृहमंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तरह ही रामलाल का भी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने में अहम योगदान रहा है. अब ये देखना दिलचस्प होगा की रामलाल संघ के सह संपर्क प्रमुख की भूमिका को कैसे निभाते हैं.