RGUHS 2019 Exam Date Postponed: राजीव गांधी हेल्थ सांइस यूनिवर्सिटी ने यूजी पीजी परीक्षा की आगे बढ़ाई तारीख, www.rguhs.ac.in पर करें चेक

RGUHS 2019 Exam Date Postponed, RGUHS 2019 Exam Tarik Stagit: राजीव गांधी हेल्थ सांइस यूनिवर्सिटी ने नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और एलाइड हेल्थ साइंस के लिए यूजी और पीजी कोर्सेज की परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी है. यूनिवर्सिटी जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी करेगी.

Advertisement
RGUHS 2019 Exam Date Postponed: राजीव गांधी हेल्थ सांइस यूनिवर्सिटी ने यूजी पीजी परीक्षा की आगे बढ़ाई तारीख, www.rguhs.ac.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • September 16, 2019 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. राजीव गांधी हेल्थ सांइस यूनिवर्सिटी ने नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और एलाइड हेल्थ साइंस के लिए यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तारीख को पोस्टपोंड कर दिया है. जो परीक्षा पहले 18 सितंबर 2019 से आयोजित होने वाली थी, वह अब 30 सितंबर 2019 से होगी. आरजीयूएचएस परीक्षा की अपडेट डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार यूजी और पीजी दोनों परीक्षाओं के अपडेट किए गए शेड्यूल की जांच कर सकते हैं.

यूनिवर्सिटी जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी करेगी. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और अन्य वेबसाइट से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ने की खबरें आ रही थीं. लेकिन इस संबंध में कोई भी आधिकारीक सूचना नहीं मिली थी. हाल ही में राजीव गांधी हेल्थ सांइस यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक जो परीक्षाएं 18 सितंबर से आयोजित होने वाली थीं वह अब 30 सितंबर से यूनिवर्सिटी की ओर से कराई जाएंगी.

https://youtu.be/4gbNBwCAJUU?list=PLl-7t0A7SzJAJMAC48bTzP3erV6eeen1K

यूनिवर्सिटी ने अभी तक परीक्षा में देरी की वजह नहीं बताई है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि कर्नाटक में बाढ़ आने के कारण परीक्षा में देरी हो रही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से लगभग 7 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया. प्राकृतिक विपदा नें लोगों के साथ- साथ जानवरों पर भी असर डाला है. यूनिवर्सिटी ने आपदा को मद्देनजर रखते हुए परीक्षा की तारीख को बढ़ाया है. परीक्षा में देरी के साथ साथ छात्रों के लिए एक खुशखबरी भी है. राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस अब से कावूर सेंटर भी परीक्षा का आयोजन करेगी.

Engineers Day M Visvesvaraya: भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर मनाया जाता है इंजीनियर्स डे, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, जानें कौन थे सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया

Dr. YSR Horticultural University Recruitment 2019: डॉक्टर वाईएसआर हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी ने टीचिंग एसोसिएट के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.drysrhu.edu.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement