जयपुर, राजस्थान यूनिवर्सिटी में चुनाव के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई है, इसी झड़प के दौरान RPS मुकेश चौधरी के सिर पर गंभीर चोट लग गई और वो खून से लथपथ हो गए. वहीं, गुस्साई पुलिस ने स्टूडेंट्स पर जमकर लाठियां बरसाईं हैं. कई छात्र भी इस दौरान गंभीर रूप से […]
जयपुर, राजस्थान यूनिवर्सिटी में चुनाव के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई है, इसी झड़प के दौरान RPS मुकेश चौधरी के सिर पर गंभीर चोट लग गई और वो खून से लथपथ हो गए. वहीं, गुस्साई पुलिस ने स्टूडेंट्स पर जमकर लाठियां बरसाईं हैं. कई छात्र भी इस दौरान गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कई पुकिसकर्मी चोटिल हुए हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय में नामांकन के आज पहले ही दिन रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान पुलिस से छात्रों की नोकझोंक हो गई, जिसके बाद पुलिस ने एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया.
#WATCH | Police lathi-charge students who gathered without permission for a student election rally in Rajasthan University, Jaipur. Injuries reported on both sides. pic.twitter.com/V1MhBcF2A7
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 22, 2022
दिल्ली के जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, दरअसल बड़ी संख्या में छात्र वीसी रेक्टर का घेराव करने गए थे, इसी दौरान वहां मौजूद गार्ड्स ने छात्रों के साथ मारपीट की. छात्रों को वीसी रेक्टर का घेराव करने से रोकने के लिए गार्ड्स ने बल का इस्तेमाल किया. इस घटना में कई छात्रों को चोट भी लगी है, इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र वीसी रेक्टर का घेराव कर रहे हैं. छात्र जबरन दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. इन प्रदर्शनकारियों में लड़कियां भी शामिल हैं. इन छात्रों को रोकने के लिए वहां मौजूद गार्ड्स ने उन पर बल प्रयोग किया, जिससे कई छात्रों को चोटें भी आई हैं.
इसी कड़ी में आज बिहार की राजधानी पटना में भी शिक्षक अभ्यर्थियों ने रोजगार को लेकर प्रदर्शन किया, इस दौरान पुलिस ने उनपर भी लाठियां बरसाईं.