RPSC ग्रेड 2 टीचर एग्जाम 2018 के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ग्रेड 2 टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम के परिणाम घोषित कर दिए हैं. गौरतलब है कि परीक्षा संपन्न होने के करीब 7 महीने बाद रिजल्ट घोषित किया गया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
RPSC ग्रेड 2 टीचर एग्जाम 2018 के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

Aanchal Pandey

  • February 6, 2018 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुरः राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने मंगलवार को ग्रेड 2 टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो अभ्यर्थी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की संबंधित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. काफी समय से लंबित राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन का रिजल्ट rpsc.rajasthan.gov.in. पर चेक कर सकते हैं.

आयोग ने पंजाबी और विज्ञान के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं. दूसरे विषयों के परिणाम भी इस सप्ताह के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों को रिजल्ट घोषित होने का लंबे समय से इंतजार था. आरपीएससी स्कूल टीचर एग्जाम के लिए 8 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. परीक्षा के लिए राजस्थान के सभी जिलों में 1 हजार 333 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

अभ्यर्थी ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (https://rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाएं.
  2. यहां ‘न्यूज एंड इवेंट’ सेक्शन में जाएं. इसके बाद ‘आरपीएससी स्कूल टीचर रिजल्ट’ पर क्लिक करें.
  3. यहां क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.
  4. रोल नंबर दर्ज करने के बाद आपको स्क्रीन पर अपना रोल नंबर दिखाई देगा.
  5. इसके बाद प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.
  6. गौरतलब है कि परीक्षा संपन्न होने के करीब 7 महीने बाद रिजल्ट

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर लीक हुआ इंटर बायोलॉजी का पेपर, गहरी नींद में सोता रहा बिहार बोर्ड

AIIMS MBBS 2018: एम्स में एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 चरणों में समझिए पूरी प्रक्रिया

 

 

Tags

Advertisement