Rajasthan REET Exam 2021 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 के लिए आज से ईडब्लूएस उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट) की वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया गया है।
Rajasthan REET Exam 2021 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 के लिए आज से ईडब्लूएस उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट) की वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया गया है।
इस परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को होगा। ईडब्लयूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएंगे। रीट परीक्षा की नई तिथि का इंतजार 16 लाख युवाओं को था। राजस्थान रीट के परिणाम के बाद सरकार 31 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती करेगी।
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ‘ईडब्ल्यूएस’ के अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने के संबंध में लिए गए निर्णय के अनुरूप वे भी रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हो गए हैं।