राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली तमाम पदों पर भर्ती

जयपूर: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ग्रेड II के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रुप इंस्ट्रक्टर, सर्वेयर, असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप और एडवाइजर आदि के पदों को भरा जाएगा। ये पद कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, तकनीकी शिक्षा निदेशालय, जोधपुर, राजस्थान के लिए हैं। फिलहाल सिर्फ इन पदों के लिए नोटिस जारी किया गया है, रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुआ है। जिन उम्मीदवारों के पास इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता है, वे आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं।

आरपीएससी के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 68 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन लिंक 17 सितंबर 2024 को खुलेगा और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2024 है। इस समय सीमा के अंदर बताए गए फॉर्मेट में फॉर्म भरें।

आवेदन करें

इन पदों के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसिअल वेबसाइट – rpsc.rajasthan.gov.in जाना होगा। इस वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें, इससे आपको इन रिक्तियों के बारे में आगे की अपडेट भी मिलती रहेगी और अगर आपको विस्तार से कोई जानकारी लेनी है तो वह भी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

योगयता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है। सबसे पहले यह जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। इसके बाद बी.वोक, बी.ई., बी.टेक कर चुके उम्मीदवार पद के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा भी होना चाहिए। इसकी जानकारी आप वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

आयु सीमा

21 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

कैसे होगा चयन

इन पदों पर चयन कई स्तरों की परीक्षा के बाद किया जाएगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और अंत में मेडिकल जांच कराई जाएगी। एक चरण पास करने के बाद ही अभ्यर्थी दूसरे चरण में जाएंगे और सभी चरण पास करने के बाद ही चयन फाइनल होगा।

फीस और सैलरी

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 400 रुपए फीस देनी होगी और आरक्षित वर्ग के लिए फीस 200 रुपए है। चयनित होने पर लेवल 12 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। अन्य जानकारी वेबसाइट से ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें :-

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने 90 पदों पर निकाली भर्ती

Tags

Govt jobINKHABR BREAKINGRPSC Recruitment 2024sarkari job
विज्ञापन