Rajasthan police result 2018: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जल्दी ही जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में 7.50 लाख उम्मीदवार शमिल हुए थे. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
जयपुर. Rajasthan police result 2018: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा के अनुसार राज्य में 13,142 पदों को भरने के लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा चार चरणों में आयोजित की गई थी. शनिवार को दो चरण और शेष दो रविवार को. इस दौरान कहीं भी अनुचित साधनों इस्तेमाल किए जाने की कोई शिकायत नहीं आई.
ओपी गल्होत्रा के अनुसार परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को लगातार दूसरे दिन बंद कर दिया गया था. उन्होंने उम्मीदवारों और संस्थानों का धन्यवाद किया जिन्होंने परीक्षा के निष्पक्ष आचरण और पुलिस बल में मदद की. जिसके कारण ये परीक्षा बिना किसी विघ्न के समाप्त हो गई.
गल्होत्रा ने कहा परीक्षा परिसर में पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कुल 14,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. हालांकि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने दो दिनों तक इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की निंदा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने डिजिटल इंडिया के अपने नारे का मजाक उड़ाया है और साबित किया है कि यह इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर इसका दुरुपयोग करने में समर्थ है.
CTET 2018: अगस्त में शुरू होंगे सीटीईटी 2018 सितंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन @ ctet.nic.in
https://www.youtube.com/watch?v=7O6Wx0wPXuk
https://www.youtube.com/watch?v=_xA90WiOG1Q