Rajasthan Police Constable Result 2018: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

Rajasthan Police Constable Result 2018: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2018 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. नीचे दी गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. राज्य पुलिस की ओर से जारी एक आधिकारिक सूचना के अनुसार, 20 अगस्त से पीईटी/पीएसटी की शुरुआत हो सकती है.

Advertisement
Rajasthan Police Constable Result 2018: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

Aanchal Pandey

  • August 20, 2018 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुरः राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए इसी साल हुई परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. राज्य पुलिस की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 20 अगस्त से पीईटी/पीएसटी की शुरुआत हो सकती है.

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पीईटी/पीएसटी के लिए जल्द एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. ऐसे में उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की वेबसाइट लगातार चेक करते रहें. मिली जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा 4 चरणों में आयोजित कराई जाएगी. बताते चलें कि कांस्टेबल के 13142 पदों की भर्ती के लिए 14 व 15 जुलाई को परीक्षा कराई गई थी. करीब 14 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.

Rajasthan police constable result 2018: ऐसे देखें रिजल्ट.

1- सबसे पहले आप राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें.
2- इसके बाद आपको वेबसाइट के ऊपरी हिस्से में ‘रिक्रूटमेंट और रिजल्ट’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
3- स्क्रीन पर मांगी गई सभी जानकारी को ठीक से भरें.
4- जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट सामने स्क्रीन पर होगा.
5- भविष्य में इससे जुड़ी किसी कार्यवाही के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट जरूर लें.

UPSC NDA NA II admit card 2018: UPSC ने जारी किए NDA और NA II परीक्षा के प्रवेश पत्र, इस तरह करें डाउनलोड

Tags

Advertisement