Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Rajasthan Police Constable Result 2018: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित @police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Result 2018: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित @police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Result 2018: राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल जनरल और ड्राइवर भर्ती परीक्षा का परिणाम आ गया है. https:/www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अब 25 सितंबर को चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली के विकासपुरी स्थित 12वीं बटालियन आरसी (आईआर) में मांगे गए सभी प्रमाणपत्र लेकर पहुंचना है.

Advertisement
rajasthan police, rajasthan police result 2018, raj police result 2018, rajasthan police constable result 2018, sarkari result 2018, www.police.rajasthan.gov.in, police.rajasthan.gov.in, raj police constable result 2018
  • September 20, 2018 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Rajasthan Police Constable Result 2018, राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल जनरल और ड्राइवर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अॉनलाइन अपने नतीजे देख सकते हैं. राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर यह भी बताया गया है कि जो उम्मीदवार एग्जाम में पास हो गए हैं, अब उन्हें मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. उनका चरित्र कैसा है, इसकी भी जांच होगी.

अॉनलाइन रिजल्ट कैसे देखें: नतीजे देखने के लिए https:/www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं और दाईं ओर आपको स्टेट न्यूज का लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक करते ही Constable Recruitment Result-2019 (Gen & Driver Constable) of 12th BN. RAC. (IR) Vikaspuri New Delhi का एक लिंक नजर आएगा. जैसे ही इस पर आप क्लिक करेंगे रिजल्ट सामने आ जाएगा.

इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे 25 सितंबर को दिल्ली के विकासपुरी स्थित 12वीं बटालियन आरसी (आईआर) में अपने सभी प्रमाणपत्रों की ओरिजनल कॉपी, फोटो स्टेट और 10 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर पहुंचें। उम्मीदवारों को इस जगह सुबह 9.30 बजे पहुंचना होगा. गौरतलब है कि ड्राइवर और कॉन्स्टेबल जनरल के पदों के लिए शारीरिक मापतौल दक्षता परीक्षा पिछले महीने आयोजित की गई थी.

RPSC REET Grade 3 exams 2018: REET को रद्द करने की याचिका राजस्थान HC में खारिज, टीचर्स के 28 हजार पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

Bihar Police Constable Admit Card 2018: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पीईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

Tags

Advertisement