नई दिल्ली। अगर आप पुलिस के क्षेत्र में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस खेल चयन बोर्ड की तरफ से अलग-अलग जनपदों में वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर […]
नई दिल्ली। अगर आप पुलिस के क्षेत्र में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस खेल चयन बोर्ड की तरफ से अलग-अलग जनपदों में वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो जाएगी। जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल 2024 निर्धारित है।
इस भर्ती अभियान के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान पुलिस ने खेल कोटा के तहत कांस्टेबल के पद पर 56 पदों पर भर्ती निकाली है।इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की सहायता ले सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
इस भर्ती अभियान के तरह उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। इसमें जनरल, ओबीसी, ईबीसी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क तय है।
इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
अब उम्मीदवार अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर लें।
इसके बाद एसएसओ आईडी प्राप्त करने के लिए जरूरी डिटेल्स डालें।
अब एसएसओ आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए लॉग इन करें।
अब आवेदन पत्र को भर दें।
अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
अब उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें।
अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के रख लें।
अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।