जयपुर: राजस्थान का स्वास्थ्य विभाग 10वीं पास महिलाओं को सराकारी नौकरी का शानदार मौका दे रहा है. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने 10वीं पास महिलाओं के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 4965 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जुलाई 2018 है. खास बात ये है कि इन पदों के लिए 45 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. विधवा, परित्यक्ता, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक एवं उत्कृष्ट खिलाडी वर्ग की अभ्यर्थियों को नियम के अनुसार आरक्षण मिलेगा.
पद का नाम – राजस्थान फीमेल हेल्थ वर्कर (महिला स्वास्थ कार्यकर्ता)
कुल पद- 4965
आवेदन की अंतिम तारीख- 23 जुलाई 2018
जॉब का स्थान- राजस्थान में कहीं भी
आयु सीमा- न्यूनतम- 18 साल और अधिकतम- 45 साल (01 जनवरी 2019 को)
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग और ओबीसी (क्रीमी लेयर)- 500 रुपए, एससी/एसटी/ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर/एमबीसी- 300 रुपए, दिव्यांग- 250 रुपए
कैटेगरी वाइज पद
गैर टीएसपी क्षेत्र (4965 पद)
सामान्य- 2077 पद (पुरुष -1039, महिला- 1038)
एससी -655 पद (पुरुष -328, महिला- 327)
एसटी -491 पद (पुरुष -246, महिला -245)
बरान जिला उम्मीदवार- 31 पद (पुरुष -16, महिला -15)
ओबीसी- 861 पद (पुरुष -431, महिला -430)
ईबीसी- 20 पद (पुरुष -20, महिला -20)
टीएसपी क्षेत्र (637 पद)
सामान्य – 181 पद (पुरुष- 9 1, महिला-9 0)
एससी -17 पद (पुरुष -0 9, महिला -8)
एसटी -161 पद (पुरुष -81, महिला -80)
वेतनमान – रुपये 18, 500/ – प्रति माह
राजस्थान फीमेल हेल्थ वर्कर शैक्षणिक योग्यता:-
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने सहायक नर्स मिडविफरी प्रशिक्षण / स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला पाठ्यक्रम के साथ हाईस्कूल पास की है. बीएस ग्रेड के रूप में राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में पास और पंजीकृत उम्मीदवारों की भर्ती के लिए विचार किया जाएगा.
राजस्थान फीमेल हेल्थ वर्कर आवेदन कैसे करें:-
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या वे स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान के परिवार की आधिकारिक साइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान फीमेल हेल्थ वर्कर चयन का तरीका- चयन योग्यता आधार पर आधारित होगा.
ये दस्तावेज जरुरी हैं.
1- पासपोर्ट आकार फोटो
2- हस्ताक्षर
3- शैक्षणिक / व्यावसायिक योग्यता प्रमाण पत्र
4- जाति प्रमाणपत्र
5- अनुभव प्रमाण पत्र
6- अन्य संबंधित दस्तावेज
SGPIMS Lucknow Recruitment 2018: आईएमएस लखनऊ ने निकाली स्टाफ नर्स ग्रेड-2 पद के लिए 495 नौकरियां @ sgpgi.ac.in
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…