Rajasthan BSTC Counselling 2019, Rajasthan BSTC Chauthe Charan Ki Counselling: राजस्थान बीएसटीसी चौथे चरण की काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 11 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक चौथे राउंड में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
बीकानेर. BSTC Fourth Round Counselling 2019: राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, RDE ने राजस्थान बीएसटीसी चौथे राउंड की काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान बीएसटीसी चौथे चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. चौथे काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2019 है. जो उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग के चौथे राउंड में भाग लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग के चौथे राउंड की आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ विभाग ने बीएसटीसी 2019 एडमिशन को लेकर एक विस्तृत शेड्यूल भी जारी किया है. राजस्थान शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक चौथे राउंड की काउंसिलिंग के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. वहीं ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019 है.
राजस्थान बीएसटीसी चौथे राउंड में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 3000 रुपये आवेदन फीस के रूप में देने होंगे. इसके साथ ही जो उम्मीदवार पहली ही काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस का भुगतान कर चुके हैं, उन्हें चौथे राउंड के लिए आवेदन फीस जमा करने की जरूरत नहीं है. बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी तीसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट 3 अक्टूबर 2019 को जारी कर दिया गया था, जिसके बाद उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ 9 अक्टूबर तक निर्धारित सेंटर पर जाकर रिपोर्ट करने को कहा गया था.