Rajasthan RBSE 12th Science Results 2019: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) 12वीं साइंस रिजल्ट शाम 4 बजे जारी होगा. राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
जयपुर. Rajasthan RBSE 12th Science Results 2019: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) 12वीं साइंस रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 बजे जारी किया जाएगा. राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस की परीक्षा में उपस्थित स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगें. इसके अलावा स्टूडेंट्स बोर्ड की इस वेबसाइट्स rajububoard.rajasthan.gov.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस की परीक्षा मार्च और अप्रैल में राज्य के लगभग 400 सेंटरों पर आयोजित की गई थी. राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. राजस्थान बोर्ड की तरफ से इस बार उन स्कूलों को सेंटर नहीं बनाया गया था जो बोर्ड की गाइडलाइन को पूरा नहीं करते थे. इस बार बोर्ड द्वारा परीक्षा सेंटर के 500 मीटर दायरे में आने वाले फोटो स्टेट की दुकाने भी बंद कराई गई थी.
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट कैसे करें चेक: Rajasthan RBSE 12th Science Results 2019 How to check
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्क्स शीट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट लेते समय इस बात का ध्यान का रखें कि रिजल्ट में दी पूरी सूचनाए जैसे- नाम, पता, माता-पिता का नाम आदि चेक कर लें अगर इसमें किसी प्रकार की कोई गलती हो तो स्टूडेंट्स इसकी शिकायत अपने स्कूल या फिर बोर्ड ऑफिस में करें. बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स की पूरी सहायता किया जाएगी.