Railway Vacancy Latest Updates: रेलवे मिनिस्ट पीयूष गोयल ने आरआरबी एनटीपीसी (NTPC), ग्रुप डी (GROUP D) और ग्रुप सी (group c) पदों पर भर्तियों के लिए लेटेस्ट अपडेट बताया है. जो अभ्यर्थी आरआरबी एनटीपीसी (NTPC), ग्रुप डी (GROUP D) और ग्रुप सी (group c) पदों पर भर्तियों की अपडेट देखना चाहते हैं वो इस खबर में पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. Railway Vacancy Latest Updates: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), रेलवे ग्रुप सी, एनटीपीसी और ग्रुप डी पदों के 2.94 लाख पदों पर भर्तियां कर रहा है. इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन 2018 और 2019 में जारी की गई थी. हालांकि अभी तक भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी और ग्रुप डी एग्जाम के लिए परीक्षा नहीं आयोजित की गई है. इन्हीं भर्तियों के संबंध में शीतकालीन सत्र में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कई अपडेट दिये. पीयूष गोयल की मानें तो ग्रुप सी के पदों पर भर्तियों के लिए नियुक्त हुए 73,500 लोगों का डाटा पैनल को भेजा जा चुका है.
इसके अलावा पीयूष गोयल ने कहा कि बोर्ड द्वारा सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के 10,000 पदों पर भर्तियों की नियुक्तियां भी पूरी का जा चुका है. इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को जल्द ही ऑफर लेटर भेज दिया जाएगा. हालांकि पीयूष गोयल ने रेलवे ग्रुप डी और एनटीपीसी एग्जाम को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी एग्जाम जून और जुलाई में आयोजित किया जाना था. लेकिन अब तक परीक्षा आयोजित होने में 2 महीने की देरी हो चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीपीसी एग्जाम 15 दिसंबर के बाद आयोजित किया जाएगा.
वहीं ग्रुप डी एग्जाम भी जनवरी तक आयोजित किये जानें की संभावना है. आरआरबी ग्रुप डी पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाये.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी के पदों पर सीबीटी-1,सीबीटी-2 और स्किल टेस्ट के बाद चयन किया जाएगा. जबकि ग्रुप डी के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा.