Advertisement

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में 2.65 लाख से अधिक पद खाली, जाने कहा कितनी रिक्त सीटे

Railway Recruitment 2022 नई दिल्ली. Railway Recruitment 2022बिहार में हालही में रेलवे की NTPC परीक्षा को लेकर जहां जोरदार बखेड़ा देखने को मिला था, तो वहीं अब एक ऐसी खबर रेलमंत्री ने राज्यसभा में साझा की है, जिसे देख आप चौके जाएंगे। अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कहा कि भारतीय रेलवे में विभिन्न श्रेणियों के […]

Advertisement
Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में 2.65 लाख से अधिक पद खाली, जाने कहा कितनी रिक्त सीटे
  • February 15, 2022 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Railway Recruitment 2022

नई दिल्ली. Railway Recruitment 2022बिहार में हालही में रेलवे की NTPC परीक्षा को लेकर जहां जोरदार बखेड़ा देखने को मिला था, तो वहीं अब एक ऐसी खबर रेलमंत्री ने राज्यसभा में साझा की है, जिसे देख आप चौके जाएंगे। अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कहा कि भारतीय रेलवे में विभिन्न श्रेणियों के तहत 2.65 लाख से अधिक गैजेटेड (Gazetted) और नॉन गैजेटेड (Non Gazetted) पद कई वर्षों से खाली हैं. भारतीय रेलवे को दुनिया में सबसे बड़ा परिवहन नेटवर्क माना जाता है, ऐसे में पद रिक्त होने के बाद भी सरकार भर्ती प्रक्रिया में देरी कर रही है, जिसके चलते लाखो युवाओ को खुदखुशी और उग्र प्रदर्शन करना पड़ता है. रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लानी होगी और जल्द से जल्द पदों को भरना होगा, जिससे न केवल युवावों को रोजगार बल्कि रेलवे की सेवाओं में भी सुधार देखने को मिलेगा।

रेलवे की ओर से दी गई जानकरी में खाली सीटों में से 85 फीसदी पद गैंगमैन, कीमैन, हेल्पर, पॉइंटमैन, असिस्टेंट मास्टर स्टेशन के हैं, वहीं 15 फीसदी पद TTE, बुकिंग क्लर्क और सुपरवाइजर के हैं. इसमें गैजेटेड और नॉन गैजेटेड में सीटें खाली हैं.

गैजेटेड पद

जाने कहाँ कितने पद है रिक्त

सेंट्रल रेलवे में 56
ईस्ट कोस्ट रेलवे में 87
ईस्टर्न रेलवे में 195
ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 170
मेट्रो रेलवे में 22
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में 141
नार्थ ईस्टर्न रेलवे में 62
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में 112
नॉर्दन रेलवे में 115
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 100
साउथ सेंट्रल रेलवे में 43
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 88
साउथ ईस्टर्न रेलवे में 137
साउदर्न रेलवे में 65
वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 59
वेस्टर्न रेलवे में 172 एवं अन्य इकाइयों में 507 गैजेटेड पद रिक्त हैं.

नॉन गैजेटेड सीटें

सेंट्रल रेलवे में 27,177
ईस्ट कोस्ट रेलवे में 8,447
ईस्टर्न रेलवे में 28,204
ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 15,26
मेट्रो रेलवे में 856
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में 9,366
नार्थ ईस्टर्न रेलवे में 14,231
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे 15,477
नॉर्दन रेलवे में 37,436
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 15,049
साउथ सेंट्रल रेलवे में 16,741
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 9,422
साउथ ईस्टर्न रेलवे में 16,847
साउथ इंडियन रेलवे में 9,500
साउथ वेस्टर्न रेलवे में 6,525
वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 11,073
वेस्टर्न रेलवे में 26,227 एवं अन्य इकाइयों में 12760 नॉन गैजेटेड पद रिक्त हैं.

बता दें हालहीं में बिहार में NTPC को लेकर हुए प्रदर्शन के चलते सरकार ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 परिणाम 2021 और आरआरबी ग्रुप डी सीईएन आरआरसी 01/2019 सीबीटी-2 परीक्षा पर उम्मीदवारों की चिंताओं को देखने के लिए उच्च शक्ति समिति का गठन किया है.

यह भी पढ़ें:

Assembly Elections: तीन राज्यों की 165 सीटों पर मतदान शुरू, 1519 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

Rahul Gandhi Spoke in Hoshiarpur पंजाब में अबकी बार अरबपतियों की नहीं, गरीबों की बनेगी सरकार

Advertisement