Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Indian Railway Recruitment 2018: भारतीय रेलवे कर रहा 8700 से ज्यादा पोस्ट पर भर्ती, जानें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

Indian Railway Recruitment 2018: भारतीय रेलवे कर रहा 8700 से ज्यादा पोस्ट पर भर्ती, जानें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

Indian Railway Recruitment 2018: भारतीय रेलवे ने 8706 पोस्ट पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे जा रहे हैं. ये आवेदन ईस्ट सेंट्रल, वेस्टर्न, नॉर्थ ईस्टर्न जोन के लिए मांगी गई है. आवेदन प्रक्रिया और आखिरी तारीख यहां जानें.

Advertisement
Indian-railway
  • December 17, 2018 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने देशभर से नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन अलग-अलग जोन में 8706 पोस्ट के लिए मांगे गए हैं. ये भर्तीयां भारतीय रेलवे के ईस्ट सेंट्रल रेलवे, वेस्टर्न रेलवे और नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के लिए मांगी गई है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भारतीय रेलवे की आधिकारीक साईट www.indianrailways.gov.in पर करने होंगे. ईस्ट सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 9 जनवरी रखी गई है. वहीं नॉर्थ ईस्टर्न जोन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2018 है.

ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे

  • आवेदन फीस- 100 रुपए
  • आधिकारीक वेबसाइट- rrcecr.gov.in
  • योग्यता- इच्छुक उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही आईटीआई में डिप्लोमा होना चाहिए.
    पोस्ट: 2234
  • दानापुर डिविजन-702 पोस्ट
  • धनबाद डिविजन- 161 पोस्ट
  • मुगलसराय डिविजन- 932 पोस्ट
  • समस्तीपुर डिविजन- 82 पोस्ट
  • प्लांट डिपोट/मुगलसराय- 137 पोस्ट
  • मेकेनिकल वर्कशॉप/समस्तीपुर- 110 पोस्ट
  • कैरिएज रिपेयर वर्कशॉप/हरनौत- 110 पोस्ट

वेस्टर्न रेलवे

  • आवेदन फीस- 100 रुपए
  • आधिकारीक वेबसाइट- wr.indianrailways.gov.in
  • पोस्ट: अपरेंटिस के लिए 5718 पोस्ट
  • योग्यता- इच्छुक उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही आईटीआई में डिप्लोमा होना चाहिए.

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे

  • आवेदन फीस- 100 रुपए
  • आधिकारीक वेबसाइट- ner.indianrailways.gov.in
  • योग्यता- इच्छुक उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही आईटीआई में डिप्लोमा होना चाहिए.
    पोस्ट: 745
  • मेकेनिकल वर्कशॉप गोरखपुर-203 पोस्ट
  • सिगनल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट- 63 पोस्ट
  • ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट- 35 पोस्ट
  • डिजल शेड इज्जत नगर- 60 पोस्ट
  • कैरिएज एंड वेगन इज्जत नगर- 64 पोस्ट
  • कैरिएज एंड वेगन लखनऊ जंक्शन- 155 पोस्ट
  • डिजल शेड गोंडा- 90 पोस्ट
  • कैरिएज एंड वेगन वाराणसी- 75 पोस्ट

RRB ALP Technician Recruitment 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड करेगा उम्मीदवारों की एप्लीकेशन फीस वापस, जानिए पूरी डिटेल

Sainik School Recruitment 2018: सैनिक स्कूल में टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों के पद पर हैं वैकेंसी

Tags

Advertisement