नई दिल्ली: गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) एवं माईजीओवी के सहयोग से भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 पर एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता को आम नागरिकों, खासकर युवाओं के बीच कानून की बेहतर समझ को विकसित करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। क्विज की भाषा अंग्रेजी होगी। प्रतिभागियों को पांच मिनट में अधिकतम दस प्रश्नों के जवाब देने होंगे। चयनित सर्वश्रेष्ठ पांच विजेताओं को 5,000 रुपये (प्रत्येक को) का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता की जांच करते हुए आधिकारिक लिंक quiz.mygov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2024 निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें:-
CISF ने कांस्टेबल फायरमैन के 1000 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई