नई दिल्ली। क्वाकारेली साइमंड्स विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग (Quacquarelli Symonds World University Rankings) का 13 वां संस्करण बुधवार को जारी कर दिया गया है। बता दें, रैकिंग में दिल्ली आईआईटी ने इंजीनियरिंग के लिए टॉप पचास संस्थानों में अपनी जगह बनाई है। यह संस्था 54 एकेडमिक स्ट्रीम और 5 व्यापक फैकल्टी एरिया में दुनिया भर में 1594 विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा चुने गए 15,700 से अधिक कोर्सेज के प्रदर्शन पर स्वतंत्र तुलनात्मक विश्लेषण प्रदान करती है। सब्जेक्ट वाइस क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के 13वें संस्करण में 66 भारतीय विश्वविद्यालयों को स्थान दिया गया है।
आईआईटी बॉम्बे ने गणित विषय में 92वां स्थान हासिल करके दुनिया के शीर्ष 100 में स्थान बनाया है। यह पिछली बार से 25 स्थान ऊपर है। इसके अलावा आईआईटी कानपुर ने इंजीनियरिंग- इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक में 87वां और कंप्यूटर साइंस में दुनिया के टॉप इंस्टिट्यूट्स में 96वां स्थान पाया है।
वहीं आईआईटी खड़गपुर को कंप्यूटर साइंस और आईटी के लिए 94वें स्थान पर है, वहीं आईआईटी मद्रास के गणित के लिए 98वें स्थान पर आ गया है। रैंकिंग के इस संस्करण में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाले भारतीय विश्वविद्यालयों में दिल्ली विश्वविद्यालय 27, आईआईटी बॉम्बे 25 और आईआईटी खड़गपुर को 23वां स्थान मिला है। बता दें, यह रैंकिंग रिसर्च पब्लिकेशन, एकेडमिक रेपोटेशन और एच-इंडेक्स जैसे विभिन्न मानकों पर आधारित होता है।
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…