चंडीगढ़. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) 10वीं और 12वीं कक्षा बोर्ड की नतीजे जल्द जारी कर सकता है. बोर्ड अधिकारी के अनुसार, एग्जाम रिजल्ट 15 मई तक जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बोर्ड मई महीने के पहले हफ्ते में 12वीं और दूसरे हफ्ते तक 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर सकते हैं. अधिकारी ने बताया कि अभी 12वीं कक्षा की 75 फीसदी कॉपियां चेक की जा चुकी है. वहीं 10वीं की 45 फीसद कॉपियों को चेक किया जा चुका है. जैसे ही रिजल्ट तैयार होगा, बोर्ड की ओर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
बोर्ड अधिकारी के मुताबिक, इस सत्र करीब 8 लाख बच्चे 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमें करीब 4 लाख 50 हजार बच्चे 10वीं और 3 लाख 50 हजार बच्चों ने 12वीं के एग्जाम दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in या indiaresult.com. पर जाकर चेक कर सकते हैं. परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों के सभी विषयों में कम से कम 35 प्रतिशत अंक होने चाहिए. बता दें कि साल 2018 के बाद बोर्ड ने पासिंग मार्क्स के आस-पास रहने वाले छात्रों के लिए ग्रेस का ऑपशन बंद कर दिया है.
कैसे देखें पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB)10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट
1. सबसे पहले छात्र पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
2. वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
3. रिजल्ट के ऑप्शन आने पर, मांगी गई जानकारी ठीक से भरकर सबमिट करें
4. सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालना न भूलें.
साल 2018 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का ये रहा था रिजल्ट
बता दें कि साल 2018 में पंजाब बोर्ड की 10वीं का पासिंग रिजल्ट 59.47 प्रतिशत रहा था. 98 फीसदी अंकों के साथ लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने टॉप किया था. वहीं कक्षा 12वीं का पासिंग रिजल्ट 65.97 फीसदी रहा और 98 फीसदी नंबरों के साथ पूजा जोशी ने स्टेट टॉप किया था.
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…