पंजाब/चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कल यानी 18 अप्रैल को 10वीं का रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. कक्षा 10 के रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac पर परिणाम देख सकते हैं. पेपर में 3 लाख छात्र हुए शामिल बता दें इस वर्ष की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 13 […]
पंजाब/चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कल यानी 18 अप्रैल को 10वीं का रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. कक्षा 10 के रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac पर परिणाम देख सकते हैं.
बता दें इस वर्ष की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च 2024 को समाप्त हुई. परीक्षा राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पीएसईबी 10वीं की परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की गई थी. जो सुबह 11 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक रही. इस परीक्षा में लगभग 3 लाख छात्र शामिल हुए.
ज्ञातव्य हो कि पंजाब बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित करेगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पासिंग परसेंटेज , जेंडर -वाइज़ पासिंग परसेंटेज, टॉपर्स के नाम और अन्य डिटेल्स भी घोषित किए जाएंगे.
1. सबसे पहले पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा.
4. आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा.
6. रिजल्ट देखें और पेज डाउनलोड करें.
7. आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.