Advertisement

आज नहीं कल जारी होगा पंजाब बोर्ड 10वीं का रिज़ल्ट

चंडीगढ़, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 5 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, रिज़ल्ट कल दोपहर 12:30 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. PSEB के अधिकारी ने क्या कहा ? PSEB के अधिकारी ने रिज़ल्ट के संबंध में कहा कि, “छात्रों का कक्षा 10 का […]

Advertisement
आज नहीं कल जारी होगा पंजाब बोर्ड 10वीं का रिज़ल्ट
  • July 4, 2022 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 5 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, रिज़ल्ट कल दोपहर 12:30 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

PSEB के अधिकारी ने क्या कहा ?

PSEB के अधिकारी ने रिज़ल्ट के संबंध में कहा कि, “छात्रों का कक्षा 10 का परिणाम बिल्कुल तैयार है, छात्र कल अपने 10वीं के परिणाम 2022 की उम्मीद कर सकते हैं.” जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर PSEB 10वीं परिणाम 2022 की चेक करने के लिए आपको लॉग-इन क्रेडेंशियल- रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. इसके बाद PSEB 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा, PSEB 10वीं स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें. 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक हासिल करने होंगे.

PSEB कक्षा 10वीं टर्म 2 परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी, इस परीक्षा का फाइनल परिणाम टर्म 1, 2 दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रकाशित किया जाएगा. बता दें पंजाब बोर्ड 12वीं के रिज़ल्ट पहले ही आ चुके हैं, इसलिए अब छात्रों को 10वीं के रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है.

जारी हो चुके हैं 12वीं के परिणाम

बता दें पंजाब बोर्ड 12वीं के रिज़ल्ट पहले ही आ चुके हैं, इसलिए अब छात्रों को 10वीं के रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है. बता दें पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 96.96 प्रतिशत छात्र सफलतापूर्वक पास हुए, कक्षा 12वीं का परिणाम 28 जून को घोषित किया गया था. PSEB 10वीं का परिणाम 2022 punjab.indiaresults.com, ssapunjab.org वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा.

कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा

Advertisement