UPTET 2021 Update उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) 23 जनवरी को होने वाली थी. यह परीक्षा पहले 28 नवंबर 2021 को ही होने वाली थी. लेकिन छात्र के विरोध करने के कारण परीक्षा को 23 जनवरी को रीशेड्यूल किया गया. जिसके बाद अब कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए […]
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) 23 जनवरी को होने वाली थी. यह परीक्षा पहले 28 नवंबर 2021 को ही होने वाली थी. लेकिन छात्र के विरोध करने के कारण परीक्षा को 23 जनवरी को रीशेड्यूल किया गया. जिसके बाद अब कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए बोर्ड की तरफ से खा गया कि परीक्षा निर्धारिक की गयी तारीख पर ही होगी और तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.
आपको बता दें कि यूपी में यूपीपीएससी ने PCS मेंस की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होनी थी, जिसे मार्च के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया है.
इसके अलावा यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSC) ने भी PET के तहत महिला स्वास्थ्यकर्मी की 25 हजार बहाली पर मेंस परिक्षा को भी स्थगित कर दी गई है. यह फैसला भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर ही लिया गया है.